सिटी मैजिस्ट्रेट मुकुंद ने संभाला कार्यभार, प्रतिबद्धता व पारदर्शिता रहेगी प्राथमिकता

सिटी मैजिस्ट्रेट मुकुंद ने संभाला कार्यभार, प्रतिबद्धता व पारदर्शिता रहेगी प्राथमिकता

रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक के नए सिटी मजिस्ट्रेट मुकुंद ने आज अपना कार्यभार संभाल लिया। 2020 के एचसीएस अधिकारी मुकुंद भिवानी जिला के गांव बापोड़ा के निवासी हैं। उनकी स्कूली शिक्षा भिवानी में हुई है, जबकि स्नातक की डिग्री किरोड़ी मल कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी से प्राप्त की है। हाल ही में उनके रोहतक तबादला के आदेश जारी हुए थे। इससे पहले वह अंबाला में सिटी मजिस्ट्रेट, कालावाली में एसडीएम तथा डिप्टी सेक्रेटरी एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म्स हरियाणा के पद पर कार्य कर चुके हैं।

मुकुंद ने कहा कि कार्य में पारदर्शिता व प्रतिबद्धता उनकी प्राथमिकता रहेगी। सरकार के आदेशों के अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी। पदभार संभालने के बाद उन्होंने स्टाफ के सदस्यों की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि पूर्ण गुणवत्ता व तेज गति के साथ कार्य किए जाएंगे। कार्यों में अनावश्यक दबाव को स्थान नहीं दिया जाएगा। उन्होंने स्टाफ के सदस्यों को पूर्ण कुशलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए और कहा कि शिकायत शाखा पर विशेष फोकस किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आमजन के साथ व्यवहार में भी स्टाफ के सदस्यों की गुणवत्ता नजर आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नए आइडियाज के लिए उनका कार्यालय हमेशा खुला है। इसके साथ ही उन्होंने नोटिंग की गुणवत्ता व फाइल प्रक्रिया के बारे में दिशा निर्देश जारी किए।