हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी बिप्लब देब सहित नवनिर्वाचित सांसदों का नागरिक अभिनंदन 23 जून को
मुख्यमंत्री नायब सैनी सहित मंत्री व विधायक भी होंगे शामिल।
रोहतक, गिरीश सैनी। लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा चुनावों की तैयारी को लेकर सक्रिय हुई हरियाणा भाजपा द्वारा विधानसभा चुनाव प्रभारी बनने के बाद 23 जून को पहली बार हरियाणा पहुंच रहे धर्मेंद्र प्रधान व सह प्रभारी बिप्लब कुमार देब का भव्य स्वागत किया जाएगा। 23 जून को चुनाव प्रभारियों के साथ-साथ हरियाणा के नवनिर्वाचित पांचों सांसदों का भी नागरिक अभिनंदन किया जाएगा।
इस संबंध में जारी तैयारियों को लेकर पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि इस नागरिक अभिनंदन को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। ग्रोवर ने दावा किया कि भाजपा हरियाणा में भी जीत की हैट्रिक लगाकर इतिहास रचेगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में हरियाणा से पांच सांसद जीतकर देश की सबसे बड़ी पंचायत संसद में पहुंचे हैं। 23 जून को रोहतक स्थित पार्टी कार्यालय मंगल कमल में हरियाणा से नवनिर्वाचत सांसदों और नवनियुक्त विधानसभा चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी का अभिनंदन किया जाएगा।
मनीष ग्रोवर ने कहा कि 23 जून को ही हरियाणा के सभी पांचों सांसदों केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के अलावा सांसद नवीन जिंदल और सांसद धर्मबीर सिंह का भी अभिनंदन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभिनंदन समारोह में मुख्यमंत्री नायब सैनी के अलावा हरियाणा कैबिनेट के मंत्री, विधायक और राज्यसभा सांसदों सहित अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि अभिनंदन समारोह की तैयारियां जोरों शोरों से की जा रही है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी अब आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर मिशन मोड में है। चुनाव जीतने की रणनीति के तहत भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नायब सैनी कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे हैं। मुख्यमंत्री नायब सैनी लगातार जनहित में बड़े-बड़े निर्णय लेकर जनता की सेवा में लगे हैं। अंत्योदय की भावना से भाजपा सरकार 10 सालों से गरीबों के उत्थान में लगी हुई है।
पूर्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सदा झूठ बोलकर और लोगों को धोखे में डालकर राजनीति करती रही है। जबकि भाजपा ने जो कहा वह करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने जो झूठ जनता के बीच बोला, अब जनता कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए तैयार है। लोकसभा चुनाव में जनता ने पांच सीटों पर भाजपा पर विश्वास किया और भाजपा को जीत दिलाई। उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ है और विधानसभा चुनाव में भाजपा हरियाणा में जीत की हैट्रिक लगाएगी।