सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान ने नि:शुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने की जानकारी दी
एमडीयू में लीगल एड एंड साइबर फ्रॉड विषयक जागरूकता कार्यशाला आयोजित।

रोहतक, गिरीश सैनी। सीजेएम-कम- सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रोहतक डा. तरन्नुम खान ने एमडीयू के विधि विभाग के लीगल एड क्लीनिक के तत्वावधान में आयोजित- लीगल एड एंड साइबर फ्रॉड विषयक जागरूकता कार्यशाला में बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की। साइबर मामले विशेषज्ञ सब इंस्पेक्टर सोनू भी बतौर रिसोर्स पर्सन मौजूद रहे।
सीजेएम डा. तरन्नुम खान ने अपने संबोधन में जरूरतमंदों के लिए उपलब्ध विधिक सहायता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि किस प्रकार व्यक्ति विधिक सेवा प्राधिकरणों के माध्यम से नि:शुल्क विधिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं। डॉ. तरन्नुम खान ने विद्यार्थियों को साइबर अपराध से बचने व उससे होने वाले फ्रॉड के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में अपना ओटीपी व पिन आदि किसी को न बताएं।
सब इंस्पेक्टर सोनू ने विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा एवं साइबर धोखाधड़ी के बारे में जागरूक करते हुए फिशिंग, ऑनलाइन घोटाले, पहचान की चोरी तथा वित्तीय धोखाधड़ी सहित अन्य साइबर धोखाधड़ी के प्रकारों के बारे में बताया। साथ ही ऑनलाइन सुरक्षित रहने के व्यावहारिक सुझावों के बारे में भी जानकारी दी।
डॉ. तरन्नुम खान ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा आगामी 10 मई 2025 को स्थानीय कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा तथा 24 अप्रैल 2025 को इस्माइला 11 बी स्थित राजकीय महिला वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मेगा सर्विस कैंप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी सरकारी विभागों द्वारा हेल्प डेस्क लगाकर आम जनता की समस्याओं का मौके पर समाधान किया जाएगा।
विभागाध्यक्ष प्रो. जितेन्द्र सिंह ढुल ने प्रारंभ में स्वागत भाषण देते हुए कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य साझा किया। कार्यशाला का संचालन लीगल एड क्लिनिक के निदेशक प्रो. सत्यपाल सिंह और लीगल एड क्लिनिक की उप निदेशक डॉ. प्रदीप लाकड़ा ने किया। इस दौरान प्राध्यापक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।