शिक्षक दिवस पर सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान ने शिक्षकों को किया सम्मानित
रोहतक, गिरीश सैनी। शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी डॉ. तरन्नुम खान ने शिक्षकों को सम्मानित किया।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी डॉ. तरन्नुम खान ने शिक्षक की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि माता-पिता की मूरत है गुरु, इस युग में भगवान की सूरत है गुरु। उन्होंने कहा कि वास्तव में गुरु का स्थान माता-पिता व भगवान से भी ऊपर है। शिक्षक सिर्फ वही नहीं होता, जो हमें स्कूली शिक्षा देता है, बल्कि शिक्षक वह भी है, जो हमें जीवन जीने की कला सिखाता है।
इस दौरान खेड़ी महम स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पीजीटी महेश वर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर राजबीर कश्यप एडवोकेट, संदीप कुमार, अरविंद बत्रा, अंकित, विशाल कुमार, राज मल्होत्रा, कामिनी चोपड़ा, सतनाम लूथरा, सतवीर मेहरा, शशी कांत, यशवीर, साहिल सहित अन्य मौजूद रहे। /5/9