सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान ने दिया एचआईवी एड्स से सतर्क रहने का संदेश

सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान ने दिया एचआईवी एड्स से सतर्क रहने का संदेश

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रांगण में प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डॉ तरन्नुम खान के नेतृत्व में एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। सीजेएम डॉ तरन्नुम खान ने एचआईवी और एड्स रोकथाम और उपाय कानून नियम 2017 के उपलक्ष्य में इस जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान ने कहा कि इस रैली का उद्देश्य लोगों को एचआईवी एड्स के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि इन बीमारियों के प्रति अपने आसपास जागरूकता फैलाएं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति नालसा की हेल्पलाइन 15100 पर फोन करके और सोमवार से शनिवार सुबह 9:30 से सायं 5:00 बजे तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान प्राधिकरण के कार्यालय में सिविल अस्पताल रोहतक से आए डॉक्टरों ने लीगल एसोसिएट्स को एचआईवी और एड्स रोकथाम व उपाय 2017 के बारे में अवगत कराया। इस रैली में पैनल अधिवक्ता, पैरा लीगल वालंटियर, जिला रेडक्रॉस सोसाइटी में कार्यरत एनजीओ ऑल इंडिया सरस्वती एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी व केयर एंड सपोर्ट सेंटर एचआईवी 2.0 के सदस्यों ने हिस्सा लिया।