सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान ने किया नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण

सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान ने किया नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान ने गांव बहु अकबरपुर स्थित स्वीकार समाज नशा मुक्ति केंद्र का औचक निरीक्षण किया तथा इस नशा मुक्ति केंद्र में रह रहे व्यक्तियों को नशे की आदत छोड़ने के लिए प्रेरित किया।

सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान ने केंद्र में रह रहे व्यक्तियों के खाने-पीने की व्यवस्था का जायजा लिया तथा इन प्रबंधों पर संतुष्टि व्यक्त की। इसके बाद डॉ. तरन्नुम खान ने भराण गांव में पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया तथा पौधारोपण किया। उन्होंने कहा कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन के मार्गदर्शन में प्राधिकरण के माध्यम से सितंबर माह में अब तक जिला के खंडों में 5865 पौधे लगाए गए हैं। उन्होंने स्कूली विद्यार्थियों को एक-एक पौधा वितरित किया तथा उन्हें इन पौधों को अपने आंगन व खेत में लगाकर उनकी देखभाल करने के लिए प्रेरित किया।