सीजेएम डॉ. तरन्नुम ने किया राज्य दवा निर्भरता उपचार केंद्र का दौरा
रोहतक, गिरीश सैनी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षा नीरजा कुलवंत कलसन के मार्गदर्शन में प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान ने स्थानीय राज्य दवा निर्भरता उपचार केंद्र का दौरा किया। उन्होंने नशा मुक्ति केंद्र में उपचाराधीन व्यक्तियों से बात की तथा उन्हें नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया।
सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान ने कहा कि 10 अक्टूबर को विश्व स्वास्थ्य मानसिक दिवस के मौके पर विभाग द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इस दौरान मानसिक स्वास्थ्य विभाग से डॉ. विनय मौजूद रहे। स्थानीय जिला जेल और अन्य नशा मुक्ति केंद्रों पर जागरुकता अभियान चलाया गया।
डॉ. तरन्नुम खान ने कहा कि हमें हर प्रकार के नशे से दूर रहना चाहिए और यदि कोई व्यक्ति नशे का आदी है तो उसे उचित परामर्श और उपचार देना चाहिए। डॉ. तरन्नुम खान ने कहा कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में 11 अक्टूबर को स्थानीय गांधी नगर स्थित राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक मेगा कैंप का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी संबंधित विभागों के कर्मचारी भाग लेंगे व आम जनता की समस्याओं का मौके पर समाधान करेंगे।