बीपीएसएमवी परिसर में स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त भारत जागरूकता अभियान चलाया

बीपीएसएमवी परिसर में स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त भारत जागरूकता अभियान चलाया

खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय के कन्या गुरुकुल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को एक दिवसीय एन.एस.एस. शिविर आयोजित किया गया। प्राचार्या सुमिता सिंह ने इस शिविर का शुभारम्भ किया। एन.एस.एस. स्वयंसेविकाओं ने विवि परिसर में स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त भारत जागरूकता अभियान चलाया।

कुलपति प्रो सुदेश ने इस आयोजन की सराहना करते हुए एन.एस.एस. स्वयंसेविकाओं को शुभकामनाएं दी। कुलपति ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अहम भूमिका निभाते हैं।

स्वयंसेविकाओं ने रैली निकाल कर पोस्टर व बैनर के माध्यम से स्वच्छता बनाए रखने तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने के बारे में भी जागरूक किया। उन्होंने विवि मार्किट परिसर में दुकानदारों से ग्राहकों को प्लास्टिक की थैलियों में सामान न देने का आग्रह किया और कपड़े के थैलों के उपयोग को प्रोत्साहित करने का संदेश भी दिया। इस दौरान एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी नीलम रानी, संजय रानी सहित शिक्षक एवं छात्राएं मौजूद रही।