गांव मकडौली खुर्द में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। जिला के गांवों में जिला परिषद सीईओ महेश कुमार के मार्गदर्शन से आमजन को विशेष स्वच्छता अभियान से जोडक़र स्वच्छता गतिविधियों को ग्रामीणों के सहयोग से आगे बढ़ाया जा रहा है। इसी कड़ी में गांव मकडौ़ली खुर्द में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता की शपथ दिलाई गई। साथ ही ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों ने गांव में सफाई अभियान चला कर प्रत्येक ग्रामीण को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की खंड समन्वयक निशा ने बताया कि ग्रामीण इस अभियान का स्वागत कर रहे हैं और इसमें चढक़र हिस्सा ले रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति नागरिकों को जागरूक करने व स्वच्छता का सत्र बढ़ाने में यह अभियान कारगर साबित होगा। मकडौली खुर्द के सरपंच जसवंत के सहयोग से गांव में सफाई अभियान चला कर डंपिंग पॉइंट से कूड़े के ढेर हटाकर, सरकारी कार्यालय की साफ-सफाई, धार्मिक स्थलों पर एकत्रित होकर सफाई अभियान गलियों, नालियों, तालाब और अमृत सरोवर की सफाई का कार्य किया गया। इस दौरान सरपंच जसवंत, पंच नरेश, खंड समन्वयक निशा, आंगनवाड़ी वर्कर व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।