स्वच्छ एवं हरित अभियान चला कर जगाई स्वच्छता की अलख

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के केमिस्ट्री विभाग द्वारा स्वच्छ एवं हरित अभियान आयोजित कर विवि परिसर में स्वच्छता और हरियाणा बारे जागरूकता की अलख जगाई गई।
एमडीयू के महर्षि दयानंद एवं वैदिक अध्ययन केन्द्र के प्रो. बलवीर आचार्य तथा कंप्यूटर साइंस विभाग के प्रो. संदीप दलाल ने हरी झंडी दिखाकर इस स्वच्छ एवं हरित अभियान का शुभारंभ किया। प्रो. बलवीर आचार्य तथा प्रो. संदीप दलाल ने जीवन में स्वच्छता और हरियाली की महत्ता को रेखांकित किया और केमिस्ट्री विभाग की इस सार्थक पहल की सराहना की।
केमिस्ट्री विभागाध्यक्ष प्रो. देवेन्द्र सिंह ने विद्यार्थियों को अपने आसपास के वातावरण को साफ-सुथरा और हरा-भरा रखने के लिए प्रेरित किया। केमिस्ट्री विभाग से प्रारंभ इस जागरूकता अभियान में प्राध्यापकों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और विवि परिसर में स्वच्छता और हरियाली बारे जागरूकता की अलख जगाई तथा कचरे-कूड़े के संग्रहण के लिए डस्टबिन का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. देवेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को पर्यावरण स्थिरता एवं सामाजिक जागरूकता से संबंधित संबोधित किया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. प्रीति बूरा दून ने विद्यार्थियों को अभियान के बारे में जानकारी दी। इस अभियान में केमिस्ट्री विभाग के शिक्षक डॉ. राजेश मलिक, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. कोमल जाखड़, डॉ. मुखनवती, डॉ. संगीता, रचना, बरखा, दीक्षा, गैर-शिक्षण स्टाफ के सभी सदस्य, शोधार्थी एवं विद्यार्थी शामिल हुए।