राम लला प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के उपलक्ष्य में जीजेयू में सफाई अभियान कार्यक्रम आयोजित

राम लला प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के उपलक्ष्य में जीजेयू में सफाई अभियान कार्यक्रम आयोजित

हिसार, गिरीश सैनी। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्री राम लला प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के उपलक्ष्य में गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में जारी कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सफाई अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कुलपति प्रो नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि श्री राम ने मानव की आंतरिक तथा बाह्य दोनों स्वच्छताओं पर बल दिया है। ऐसे में  सफाई आंतरिक और बाह्य दोनों प्रकार से होनी चाहिए। सफाई हमारे आसपास के वातावरण पर सकारात्मक प्रभाव डालती है।

कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने बताया कि 22 जनवरी को गुरु जंभेश्वर धार्मिक अध्ययन संस्था के परिसर में श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन सुबह 1:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक रहेगा। इस मौके पर भंडारा भी आयोजित किया जाएगा।

सफाई अभियान कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की समन्वयक डॉ अंजू गुप्ता ने की। इस दौरान सभी कार्यकारी अधिकारी डॉ विनीता, डॉ विकास, डॉ सुनीता रानी, डॉ कल्पना, डॉ विक्रमजीत, डॉ ललित, डॉ नरेंद्र कुमार, दलबीर और स्वयंसेवक मौजूद रहे।