आईएचटीएम में क्लीनलीनेस ड्राइव आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट में इंटरनेशनल हाउसकीपर्स वीक के उपलक्ष्य में विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को आईएचटीएम में क्लीनलीनेस ड्राइव का आयोजन किया गया।
इस इवेंट की आयोजन सचिव डॉ. ज्योति ने विद्यार्थियों को क्लीनीनेस तथा हाइजीन की महत्ता से अवगत करवाया। उन्होंने विद्यार्थियों से क्लीनलीनेस तथा हाइजीन की संस्कृति मेंटेन करने की बात कहते हुए इसे पर्यटन एवं सत्कार क्षेत्र के साथ-साथ जीवन के लिए भी महत्त्वपूर्ण बताया।
आईएचटीएम निदेशक प्रो. आशीष दहिया ने विद्यार्थियों को इंटरनेशनल हाउसकीपर्स वीक की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए इस दौरान आयोजित की जाने वाली गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया, जिससे उन्हें इस क्षेत्र की व्यावहारिक जानकारी हो और वे प्रोफेशनल्स बनें। इस दौरान विभाग के प्राध्यापक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।