जूलॉजी विभाग में क्लीनलीनेस ड्राइव आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के जूलॉजी विभाग में - स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता विषय पर क्लीनलीनेस ड्राइव का आयोजन किया गया।
जूलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. मीनाक्षी शर्मा ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जीवन में स्वच्छता की महत्ता से अवगत करवाया। उन्होंने विद्यार्थियों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि विद्यार्थी स्वच्छता को अपने दैनिक दिनचर्या का अहम हिस्सा बनाएं। प्राध्यापक प्रो विनय मलिक, प्रो सुधीर कटारिया, प्रो सुदेश रानी, डॉ रंजना जयवाल, गैर शिक्षक कर्मी हरिदेव, कुलदीप ग्रोवर, नरेश शर्मा, मुन्नी राम, नवदीप, नरेन्द्र सहित शोधार्थियों व विद्यार्थियों ने इस स्वच्छता अभियान में शामिल होकर विभाग की कक्षाओं, प्रयोगशालाओं, कार्यालय व आसपास साफ-सफाई कर स्वच्छता का सार्थक संदेश दिया।