हिसार में 35वें दिन भी लिपिक हड़ताल जारी

हिसार में 35वें दिन भी लिपिक हड़ताल जारी

हिसार, गिरीश सैनी। क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी (सीएडब्ल्यूएस) का धरना मंगलवार को 35वें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता पशुपालन विभाग के सहायक गुलाब सिंह तथा सत्य प्रकाश ने की। मंगलवार को पशुपालन विभाग के भूपसिंह, प्रवीण कुमार, सत्यपाल, विनय कुमार व मोहित क्रमिक भूख हड़ताल पर रहें। मंच संचालन रवी शंकर तथा मुनीष कुमार ने किया।

एसोसिएशन के जिला प्रधान जितेन्द्र श्योराण ने कहा कि जब तक सरकार हमारा हक नहीं दे देती तब तक हम कार्य पर नहीं जायेंगे। उपप्रधान दीपक जांगड़ा ने बताया कि सरकार हमारी मांग की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है। गूंगी-बहरी सरकार को जगाने के लिए बुधवार को हिसार का प्रत्येक लिपिक भूख हड़ताल पर रहेगा।

धरने को गीता, शिक्षा, रितू, मनीषा, रितू, अंजू, गीता मोर, सुमन, प्रिया, नीतू, मखन देवी, सुमन, कविता, भावना, प्रियंका, मंजू, अंजू, गीत, सुमिता, सोनिका, प्रवीण, अंजू, बिन्दू, सुनीता, सीमा, संतोष, सत्यप्रकाश, नवनीत, महेश कुमार, सुभाष ढिल्लों, मोहित, मुकेश जांगडा, विपिन वधवा, नवीन लाल, राजेन्द्र ढ़ांडा, अनिल ग्रेवाल सहित अन्य ने सम्बोधित किया।