रोहतक में लिपिकों ने सरकार का पुतला फूंक किया विरोध प्रदर्शन
रोहतक, गिरीश सैनी। कलैरिकल एसोसिएशन वैलफेयर सोसायटी द्वारा 35400 वेतनमान की मुहिम को आगे बढ़ाने व पाने के लिये लिपिकीय वर्ग द्वारा जिला उपायुक्त कार्यालय पर अनिश्चितकालीन हड़ताल 31वें दिन भी जारी रही। शुक्रवार को हड़ताल में शामिल लिपिकीय वर्ग ने सरकार मुर्दाबाद, सरकार हो बर्बाद के नारे लगाते हुये सरकार का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया। इस कड़ी में शनिवार को सभी लिपिकीय वर्ग काले कपड़े पहनकर हड़ताल में शामिल होगा और सरकार का विरोध करते हुए ब्लैक डे मनाएगा।
हड़ताल की अध्यक्षता जिला प्रधान सुभाष पांचाल ने की। जिला प्रधान ने बताया कि लिपिकीय वर्ग ने 31 दिन से शांतिपूर्ण धरना किया है, लेकिन सरकार अपने अड़ियल रवैये पर कायम है। जिला प्रधान ने बताया कि कलैरिकल एसोसिएशन वैलफेयर सोसायटी की राज्य टीम के निर्देशानुसार जब तक सरकार उन्हें उनका अधिकार नहीं देती तब तक ऐसे प्रदर्शन जारी रहेंगें। उन्होंने कहा कि सरकार को न तो लिपिकीय वर्ग का दर्द दिखाई दे रहा है और न ही सरकारी कार्यालयों के इधर से उधर चक्कर काट रही जनता का दुख-दर्द।
मंच से जयभगवान, शर्मिला, महेन्द्र प्रताप, जगत सिंह, ओमपाल सिंह, मंजीत, चन्द्र नम्बरदार, मिनाक्षी, मोनिका, सुमन, मनीषा आदि सैंकड़ो महिलाओं सहित लिपिकीय वर्ग मौजूद रहा। धरने में जिला उपायुक्त, यूएचएस (पीजीआईएमएस), कृषि विभाग, तहसील, पंचायत, जिला खजाना, लेबर, सिंचाई, पब्लिक हैल्थ इंजिनियरिंग, वन, फूड एंड सप्लाई, हैल्थ, हुडा, अर्बन स्टेट, बी एंड आर, रिवैन्यू, समाज कल्याण, रोजगार कार्यालय, रोडवेज, नगर निगम, एक्साईज, नेकी राम कॉलेज, गर्वनमैंट कॉलेज जसिया, आईटीआई, महिला कॉलेज, एमडीयू सहित अन्य सभी विभागों में कार्यरत लिपिक वर्ग के कर्मचारी शामिल हुए।