लिपिकों ने सरकार द्वारा वार्तालाप न करने के विरोध में हिसार में किया शक्ति प्रदर्शन
हिसार के लघु सचिवालय के आगे धरने पर बैठे लिपिकों ने वीरवार को सरकार द्वारा वेतनमान न देने तथा जायज मांग को लेकर वार्तालाप ना करने के विरोध में शक्ति प्रदर्शन किया। लगभग 1200 की संख्या में एकजुट होकर सभी लिपिक लघु सचिवालय से चलकर चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के चार नंबर गेट से होते हुए आईजी कार्यालय तक पहुंचे तथा वहां सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उसके बाद आईजी कार्यालय से वापिस धरना स्थल पर पहुंचे। शक्ति प्रदर्शन के चलते जहां पुलिस प्रशासन ने हिसार राजगढ़ राजमार्ग को वन-वे किया, वहीं शहर में जाम की स्थिति बनी रही।
हिसार, गिरीश सैनी। हिसार के लघु सचिवालय के आगे धरने पर बैठे लिपिकों ने वीरवार को सरकार द्वारा वेतनमान न देने तथा जायज मांग को लेकर वार्तालाप ना करने के विरोध में शक्ति प्रदर्शन किया। लगभग 1200 की संख्या में एकजुट होकर सभी लिपिक लघु सचिवालय से चलकर चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के चार नंबर गेट से होते हुए आईजी कार्यालय तक पहुंचे तथा वहां सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उसके बाद आईजी कार्यालय से वापिस धरना स्थल पर पहुंचे। शक्ति प्रदर्शन के चलते जहां पुलिस प्रशासन ने हिसार राजगढ़ राजमार्ग को वन-वे किया, वहीं शहर में जाम की स्थिति बनी रही।
क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी (सीएडब्ल्यूएस) के जिला प्रधान जितेन्द्र श्योराण ने कहा कि सरकार फूट डालो राज करो की नीति अपनाए हुए है। सरकार द्वारा कर्मचारियों का वेतनमान रोककर कर्मचारियों के साथ धोखा किया गया है। सरकार स्वयं वार्तालाप ना करके धरने को लम्बा खींच रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की ऐसी नीतियों से लिपिकीय वर्ग का कोई भी कर्मचारी नहीं डरेगा तथा ना ही पीछे हटेगा। सरकार कभी बाढ़, तो कभी नूंह दंगों की आड़ में कमेटी से वार्तालाप नहीं कर रही है।
ऑल हरियाणा यूनिवर्सिटी फडरेशन के चेयरमैन व हकृवि गैर शिक्षक कर्मचारी कल्याण संघ के प्रधान दिनेश राड़ ने बताया कि हकृवि कुलपति को लिपिकीय वर्ग की जायज मांग के लिए सरकार बात करनी चाहिए थी, जो ना करके कर्मचारियों पर दबाव बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि हकृवि का लिपिकीय वर्ग धरने पर रहेगा और यदि प्रशासन कोई अनुशासनिक कार्यवाही करता है तो उसके खिलाफ भी मोर्चा खोलने के लिए तैयार है।
मीडिया प्रभारी मुकेश तंवर ने बताया कि 30 दिन से धरने पर बैठे होने के बावजूद भी सरकार जायज मांगों पर कोई सुनवाई नहीं कर रही है, सरकार के विरोध में राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर शुक्रवार को लघु सचिवालय के सामने प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया जाएगा।
उपायुक्त कार्यालय के जिला प्रधान राजेश घोटिया ने बताया कि धरने के 30वें दिन उपायुक्त कार्यालय के सहायक अभिमन्यू तथा लिपिक प्रभूराम ने धरने की अध्यक्षता की। मंच संचालन दिनेश पूनिया ने किया। उन्होंने बताया कि वीरवार को उपायुक्त कार्यालय के स्टैनो प्रदीप कुमार, लिपिक कुलदीप, परमजीत, गजेन्द्र तथा रानी क्रमिक भूख हड़ताल पर रहें। इस अवसर पर सुभाष ढिल्लों, सुनील गुर्जर, यशवीर, प्रवीण गर्ग, सुधीर सांगवान, मुकेश जांगड़ा, दीपक जांगड़ा, सरोज दहिया, ऊषा, गीता मौर, तथा भावना ने भी सम्बोधित किया।