प्रकृति के जितने नजदीक रहेंगे, उतने स्वस्थ और खुश रहेंगेः कुलपति प्रो. राजबीर सिंह

प्रकृति के जितने नजदीक रहेंगे, उतने स्वस्थ और खुश रहेंगेः कुलपति प्रो. राजबीर सिंह

रोहतक, गिरीश सैनी। प्रकृति हमारी पालनहार है, इसके साथ रहिए। हम सब प्रकृति के जितने नजदीक रहेंगे, उतने स्वस्थ और खुश रहेंगे। यह बात महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने एनवायरनमेंटल सस्टेनेबिलिटी मैनेजमेंट (ईएसएम) सेल द्वारा- एनवायरनमेंटल चैलेंजेस एंड सॉल्यूशंस विषयक आयोजित सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कही।

स्वराज सदन में आयोजित इस उद्घाटन कार्यक्रम में कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को जीवन में प्रकृति की महता से अवगत करवाया। उन्होंने विद्यार्थियों से अपने आस-पास के वातावरण की स्वच्छता के लिए जागरूक रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि धरती को साफ-सुथरा रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। प्रकृति संरक्षण बारे समाज को जागरूक करने के लिए एमडीयू के ग्रीन वालंटियर्स से एंबेसडर बनकर कार्य करने की बात कुलपति ने कही।

डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. सुरेंद्र कुमार और डीन, सीडीसी प्रो. ए. एस. मान ने बतौर विशिष्ट अतिथि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में शिरकत की। डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. सुरेंद्र कुमार ने अपने वक्तव्य में कहा कि वनस्पति जगत जीवन का आवरण हैं। इसलिए जीवन की रक्षा के लिए प्रकृति का संरक्षण जरूरी है, ऐसा उनका कहना था। डीन, सीडीसी प्रो. ए. एस. मान ने कहा कि हरा-भरा वातावरण खुशनुमा जिंदगी प्रदान करता है। उन्होंने विद्यार्थियों से पर्यावरण को साफ-सुथरा रखने का आह्वान किया।

ईएसएम सेल कोऑर्डिनेटर एवं इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की कंवीनर प्रो. विनिता हुड्डा ने प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया और इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। आयोजन सचिव डॉ. सुरेंद्र यादव ने प्रकृति संरक्षण की शपथ दिलाई और अंत में आभार जताया। डॉ. एकता नरवाल ने मंच संचालन किया। आयोजन सचिव डॉ. सुरेंद्र यादव और डॉ. केके शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन और समन्वयन किया। बॉटनी विभाग कर्मी राजेश पंवार ने आयोजन-समन्वयन सहयोग दिया।

इस अवसर पर बॉटनी विभागाध्यक्ष प्रो. पुष्पा दहिया, चौ. रणबीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एंड इकोनॉमिक चेंज की निदेशिका प्रो. सोनिया मलिक, डॉ. ईशा वर्मा, डॉ. महक डांगी, डॉ. सीमा सिंह, पीआरओ पंकज नैन समेत यूटीडी के विभिन्न विभागों और संबद्ध महाविद्यालयों के ग्रीन वालंटियर इंचार्ज और ग्रीन वालंटियर्स उपस्थित रहे।

तदुपरांत इस कार्यक्रम के तहत एसटीपी प्लांट के आगे पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह, डीन, सीडीसी प्रो. ए. एस. मान, प्रो. पुष्पा दहिया, प्रो. विनिता हुड्डा, डॉ. सुरेन्द्र यादव, डॉ. ईशा वर्मा, डॉ. सीमा सिंह, डॉ. एकता नरवाल, कार्यकारी अभियंता जेएस दहिया समेत उपस्थित शिक्षकों, अधिकारियों, ग्रीन वालंटियर्स और कर्मियों ने पौधारोपण किया और प्रकृति संरक्षण का संकल्प लिया।