20 अप्रैल को उचाना में धन्ना भगत जयंती समारोह में सीएम नायब सिंह सैनी होंगे मुख्य अतिथि
राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने दिया जयंती का निमंत्रण।

रोहतक, गिरीश सैनी। धन्ना भगत की जयंती पर 20 अप्रैल को प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम उचाना में आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम का निमंत्रण देने रोहतक के जाट भवन में पहुंचे राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने उपस्थित जन को कार्यक्रम में आने का न्यौता दिया।
सांसद सुभाष बराला ने कहा कि 2014 में भाजपा की सरकार बनने पर तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संत महात्माओं और महापुरुषों की जयंती राज्य स्तर पर मनाने का निर्णय लिया था। तभी से हरियाणा में महापुरुष और संत महात्माओं की जयंती प्रदेश स्तर पर मनाई जा रही है।
सांसद बराला ने कहा कि धन्ना भगत को अपने परिवार में ही सेवाभाव और परोपकार की शिक्षा मिली। उन्होंने कहा कि धन्ना भगत की शिक्षाओं से प्रेरणा लेते हुए हमें भी समाज में फैली बुराइयों को दूर करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि 20 अप्रैल को अधिक से अधिक संख्या में उचाना पहुंच कर इस कार्यक्रम में भाग लें।
इस दौरान पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा, पूर्व जिला परिषद चेयरमैन धर्मपाल मकड़ौली, भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी शमशेर सिंह खरक सहित विभिन्न खापों के प्रधान व अन्य गणमान्य जन मौजूद रहे।