सीएम नायब सिंह 3 जनवरी को एलपीएस बोसार्ड परिसर में करेंगे कैंसर मेमौग्राफी बस एवं मशीन सेंटर के नए भवन का उद्घाटन

उद्योगपतियों के साथ सीएम करेंगे बैठक।

सीएम नायब सिंह 3 जनवरी को एलपीएस बोसार्ड परिसर में करेंगे कैंसर मेमौग्राफी बस एवं मशीन सेंटर के नए भवन का उद्घाटन

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 3 जनवरी को जिला के गांव खरावड़ स्थित एलपीएस बोसार्ड परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। सीएम नायब सिंह सैनी 3 जनवरी को दोपहर बाद 2 बजे एलपीएस बोसार्ड परिसर में कैंसर मैमोग्राफी बस तथा मशीन सेंटर का उद्घाटन करेंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री ब्लड डोनेशन बस एवं आंख व सामान्य स्वास्थ्य जांच बस का अवलोकन करने के साथ-साथ मैन्युफैक्चरिंग सुविधाओं का अवलोकन करेंगे। तदुपरांत मुख्यमंत्री सुशीला देवी सभागार में रोहतक के उद्योगपतियों के साथ बैठक करेंगे।

बॉक्स -

उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दौरे के दृष्टिगत विभिन्न अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है। इस दौरान सुरक्षा प्रबंधों के लिए पुलिस अधीक्षक ऑवर ऑल इंचार्ज होंगे। सांपला के उपमंडलाधीश सुभाष चंद्र मुख्यमंत्री के काफिले के साथ ड्यूटी मजिस्ट्रेट व ऑवर ऑल प्रभारी तथा खरावड़ स्थित एलपीएस बोसार्ड के कार्यक्रम स्थलों पर सांपला के नायब तहसीलदार जितेंद्र ड्यूटी मजिस्ट्रेट होंगे। सिविल सर्जन द्वारा एम्बुलेंस सेवा तथा अन्य आवश्यक चिकित्सा प्रबंधन सुनिश्चित किए जाएंगे।