सीएम नायब सैनी ने लोक कला को जीवंत रखने के लिए दिए अनेकों आदेशः ओएसडी गजेंद्र फोगाट

धमाल उत्सव में रागनी, नृत्य, बीन, जंगम की शानदार प्रस्तुति।

सीएम नायब सैनी ने लोक कला को जीवंत रखने के लिए दिए अनेकों आदेशः ओएसडी गजेंद्र फोगाट

रोहतक, गिरीश सैनी। प्रदेश में लोक कला को जीवंत रखने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अनेकों प्रयास करने के आदेश जारी किए हैं। इस कड़ी में गीता जयंती समारोह में लोक कलाकार बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे। ये जानकारी देते हुए हरियाणा कला परिषद के अतिरिक्त निदेशक व मुख्यमंत्री के ओएसडी गजेन्द्र फोगाट ने बताया कि इसी कड़ी में स्थानीय वैश्य कॉलेज सभागार में हरियाणा कला परिषद, उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र व वैश्य कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में हरियाणवी धमाल उत्सव का आयोजन किया गया।

इस दौरान लोक विरासत व विलुप्त होती लोक कलाओं का उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र , पटियाला से कार्यक्रम अधिकारी राजेश बख्शी भी पहुंचे। कार्यक्रम संयोजन वैश्य कॉलेज के प्राचार्य संजय गुप्ता ने किया। बतौर मुख्यातिथि वैश्य शिक्षण संस्था के उप प्रधान दीपक जिंदल व विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेंद्र बंसल, श्याम लाल गर्ग और डॉ चंद्र गर्ग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत जंगम जोगी सत नारायण के दल द्वारा शिव विवाह प्रस्तुति के साथ हुई। इसके बाद सुभाष नगाड़ा ने बहरे तबील, आल्हा और वंदे मातरम् प्रस्तुति अपने नगाड़ा वादन के माध्यम से दी। वैश्य कॉलेज के प्राचार्य संजय गुप्ता ने बांसुरी वादन पेश किया। करनाल से शालिनी के ग्रुप ने खोड़िया नृत्य, साहिब सिंह के दल ने लोक कला में उधम सिंह के किस्से से रागनी गायन, रामबीर नाथ ने बीन और रवि सांपला ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया। अंत में कामिल ने फाग नृत्य से समा बांधा। इस कार्यक्रम में युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका दिया गया।