सामूहिक प्रयासों से एमडीयू को उत्कृष्टता के नए क्षितिज तक ले जाएंगेः कुलपति प्रो. राजबीर सिंह
एमडीयू स्थापना दिवस समारोह में उपलब्धियां प्राप्त करने वालों को किया सम्मानित।
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलवाने, शैक्षणिक उत्कृष्टता तथा उच्च कोटि का शोध केन्द्र बनाने, खेल उत्कृष्टता, सांस्कृतिक गौरव, सामाजिक सरोकार उन्मुख शिक्षण संस्थान बनाने का भविष्योन्मुखी संकल्प विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने एमडीयू स्थापना दिवस समारोह में अपने संबोधन में साझा किया।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि आने वाले समय में ग्लोबल कनेक्टिविटी, कैपेसिटी बिल्डिंग, एनवायरमेंटल सस्टेनेबिलिटी, स्पोर्ट्स एक्सीलेंस, करिकुलम एनरिचमेंट, क्रिएटिव इनोवेशन पर फोकस रहेगा। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय का प्रयास रहेगा कि ग्रॉस हैप्पीनेस इंडेक्स बढ़ाने पर कार्य किया जाए। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय ने उल्लेखनीय उपलब्धियों से पिछले वर्षों में प्रगति की है। पर अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है। ऐसे में सामूहिक प्रयासों से विश्वविद्यालय को उत्कृष्टता के नए क्षितिज तक ले जाया जाएगा।
टैगोर सभागार में आयोजित इस फाउंडेशन डे कार्यक्रम में कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने भविष्योन्मुखी रोडमैप प्रस्तुत किया। डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. अनूप सिंह मान ने महर्षि दयानंद सरस्वती के दर्शन, जीवन तथा योगदान एवं विश्वविद्यालय की शैक्षणिक पहल को साझा किया। कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने 1976 से वर्तमान समय तक की एमडीयू की प्रगति यात्रा तथा उपलब्धियों का ब्यौरा दिया।
इस कार्यक्रम में एमडीयू की उपलब्धियों तथा विकास यात्रा पर डाक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई। स्थापना दिवस कार्यक्रम में शैक्षणिक उपलब्धियां प्राप्त करने वाले टॉपर्स, रिसर्च एक्सीलेंस फैकल्टी तथा शोधार्थी, एनएसएस, यूथ रेड क्रॉस तथा एनसीसी एचीवर्स, सीसीपीसी एवं यूथ सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट के प्रशिक्षुओं, राष्ट्रीय युवा महोत्सव के सांस्कृतिक दल सदस्यों, दीक्षांत समारोह संचालन समिति सदस्यों तथा दो प्रतिशत विशिष्ट वैश्विक वैज्ञानिक-प्राध्यापकों एवं शोधार्थियों को मंच से सम्मानित किया गया। कला एवं संस्कृति क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए निदेशक युवा कल्याण डा. जगबीर राठी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
टैगोर सभागार में एमडीयू म्यूजिकल बैंड आर्यन की शानदार लाइव प्रस्तुति दी गई। विद्यार्थियों ने गीत-संगीत-नृत्य से कार्यक्रम को चार-चांद लगा दिए। कार्यक्रम का संगीतमय समापन डा. जगबीर राठी द्वारा प्रस्तुत गीत- आई लव यू एमडीयू से हुआ।
श्री बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय, अस्थल बोहर के कुलपति प्रो. एच.एल. वर्मा, संबलपुर विवि, ओडिशा के पूर्व कुलपति प्रो. संजीव मित्तल तथा चौ. देवी लाल विवि, सिरसा के पूर्व कुलपति प्रो. विजय कायत बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। एमडीयू के पूर्व कुलसचिव प्रो. खजान सिंह सांगवान तथा प्रो. जितेन्द्र प्रसाद, पूर्व लाइब्रेरियन पीएन शर्मा, पूर्व निदेशक आकाशवाणी धर्मपाल मलिक कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन प्रो. दिव्या मल्हान ने किया। आभार प्रदर्शन निदेशक युवा कल्याण डा. जगबीर राठी ने किया। आयोजन सहयोग सहायक निदेशक युवा कल्याण डा. प्रताप राठी ने दिया। इस दौरान फैकल्टी डीन, विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, शोधार्थी, विद्यार्थी, गैर शिक्षक कर्मचारी, अभिभावक व रोहतक के नागरिक कार्यक्रम में मौजूद रहे।