समाचार विश्लेषण/आओ, म्हारे हरियाणा
-*कमलेश भारतीय
सोच रहा था कि टी ट्वंटी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत के बेआबरू होकर लौटने पर कुछ लिखूं लेकिन हरियाणा हरिकेन और वर्ल्ड कप के पहले सफल कप्तान कपिल देव ने मेरी समस्या हल कर दी और चेतावनी दी कि देश के लिए खेलो , आईपीएल के लिए नहीं । आईपीएल में तो करोड़ों की बोली लगती है जबकि क्रिकेट बोर्ड बंधी बधाई फीस देता है तो देश के लिए नहीं पैसे के लिए खेलने लगे हमारे क्रिकेट के हीरोज । जो आईपीएल में दनदनाते अपनी परफार्मेंस से हैरान करते रहे , वही खिलाड़ी पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के आगे दब्बू बन कर रह गये । सारा देश हैरान कि आखिर क्रिकेट टीम को अचानक क्या हुआ ? अब तो खाली हाथ लौंटेंगेऔर विज्ञापनों से कमाई करेंगे । मुंह छिपा कर एयरपोर्ट से निकलेंगे । विराट कोहली की कप्तान के रूप में विदाई बड़ी रुसवा ढंग से हुई । इसी प्रकार कोच रवि शास्त्री भी विदा हुए । हालांकि भारत ने अफगानिस्तान, स्काटलैंड और नामिबिया को बड़ी टीम की तरह हराया और अफगानिस्तान से आस लगाई कि न्यूजीलैंड को हरा दे तो इनकी वापसी सेमीफाइनल में हो जाये लेकिन अफगानिस्तान के बुरी तरह हारते ही इंडिया टीम बाहर हो गयी । अफगानिस्तान नहीं कल भारत जीत कर भी हारा था । वैसे हमारे लिटिल मैन सुनील गावस्कर बड़ी मासूम सी बात कह कर दिलासा दे रहे हैं कि हमें बल्लेबाजी ने हराया । हमने विरोधियों के मुकाबले कम रन बनाये । हमारे ओपनर ही फेल रहे और पंत भी धोनी की छोड़ी गयी जगह को भर नहीं पाये । तभी तो धोनी हर बार कहता था कि यदि कोई विकेट-कीपर तैयार हो गया हो तो बताओ , मैं संन्यास लेने को तैयार हूं । अब धोनी मेंटर है , पंत को संवार दे तो बात बने ।
खैर , हरियाणा की राजनीति में भी ऐलनाबाद के चुनाव परिणाम के बाद हलचल मची हुई है । अभय चौटाला चौथी बार जीते जरूर लेकिन जीत का अंतर हैरान कर देने वाला रहा । उम्मीद से बहुत कम । इसीलिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कह रहे कि इनेलो जीत कर भी हारी और हम हार कर भी जीते और डायलाॅग है -हार कर जीतने वाले को जादूगर कहते हैं । वोट खरीद आखिर दिन तक चलती रही और प्रशासन का पूरा दवाब भी बना रहा । अभय चौटाला का कहना है कि मेरे खिलाफ सब एक साथ लड़े-भाजपा, जजपा , हलोदा और कांग्रेस । फिर भी मैं जीत गया क्योंकि शेर घायल तो हो सकता है लेकिन हार नहीं सकता । इसके बावजूद कह रहे हैं कि किसान कहेंगे तो फिर इस्तीफा दे दूंगा विधायकी से । और शपथ ग्रहण करने गये ट्रैक्टर पर यानी किसानों को पूरी तरह खुश कर दिया । कांग्रेस की जिस दिन से जमानत जब्त हुई है , हरियाणा के दो दिग्गज नेताओं की बयानबाज़ी थम नहीं रही । कांग्रेस हाईकमान तक शिकायतें जायेंगी । रब्ब खैर करे ,,,,कांग्रेस का तो रब्ब ही राखा ।
-*पूर्व उपाध्यक्ष हरियाणा ग्रंथ अकादमी ।