जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में संचार कौशल का विशेष महत्व: कुलपति प्रो सुदेश 

कर्मचारियों एवं छात्राओं के क्षमता संवर्धन व कौशल विकास के लिए दो कोर्स शुरू किए। 

जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में संचार कौशल का विशेष महत्व: कुलपति प्रो सुदेश 

खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय के लर्निंग रिसोर्स सेंटर द्वारा कर्मचारियों एवं छात्राओं के भाषायी कौशल एवं संवाद कौशल में बढ़ोत्तरी के उद्देश्य से दो कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। 

कुलपति प्रो सुदेश ने इस कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में भाषाई तथा संचार कौशल का विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन अपने हितधारकों के क्षमता संवर्धन तथा कौशल विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

लर्निंग रिसोर्स सेंटर के प्रमुख डॉ रवि भूषण ने बताया कि सेंटर द्वारा आईईएलटीएस प्रिपरेटरी कोर्स तथा इंग्लिश लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी कोर्स शुरू किया जा रहा है। आईईएलटीएस प्रिपरेटरी कोर्स की कुल अवधि 60 घंटे तथा इंग्लिश लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी कोर्स की कुल अवधि 30 घंटे रहेगी।  

इन दोनों कोर्स में दाखिला लेने के इच्छुक कर्मचारी एवं छात्राएं निर्धारित प्रारूप में लर्निंग रिसोर्स सेंटर में आवेदन कर सकते हैं। कक्षाएं 22 जुलाई से प्रारंभ होंगी। कोर्स की सफलतापूर्वक समाप्ति पर प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा।