दोआबा कॉलेज कम्पीटीशन सेन्टर स्थापित
जालन्धर: प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज में दोआबा कॉलेज कम्पीटीशन सेन्टर की स्थापना की गई है जो कि ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे विद्यार्थियों को डिगरी के साथ-साथ कम्पीटीटिव परीक्षाओं के लिए तैयार करेगा। डा. भंडारी ने कहा कि इस सेन्टर के द्वारा विद्यार्थियों को विभिन्न कम्पीटीटिव परीक्षाओं की लिखित तैयारी का ज्ञान एवं सामग्री जिसके तहत जनरल नॉलेज, मैंटल एबिलिटी एंड रीज़निंग, मैथेमेटिकस, इंगिलश व इंटरवियू टैकनीकस के बारे में जानकारी मुहया करवाई जाएगी। यह विशेष कोचिंग कोई भी डिगरी कर रह किसी भी कॉलेज के विद्यार्थियों को रोजाना एक्सपर्ट प्राध्यापक प्रदान करेंगे जिनका स्वयं इन लिखित परीक्षाओं और इंटरवियू में सफल होने का अनुभव रहा है। इस तरहं विद्यार्थियों को डिगरी के साथ साथ करियर के लिए तैयार होने का मौका मिलेगा। जिससे उनकी सफलता की राह आसान और सुनिश्चित हो जाएगी। इस सैंटर की स्थापना के मौके पर विशेष तौर पर आयोजित क्वेस्ट फॉर नॉलेज में प्रो. सुरजीत कौर ने विद्यार्थियों को विभिन्न कम्पीटीशनस में कॉमर्स विषय से संबधित पूछे जाने वाले टॉपिकस के बारे में बताया। प्रो. नवीन जोशी ने विभिन्न कम्पीटीशनस में पूछे जाने वाले कम्पयूटर एपटीट्यूड मॉड्यूल के बारे में जानकारी दी। डा. सिमरन सिद्धू ने कम्पीटीशनस में पूछे जाने वाले करंट इवेंटस सेक्शन के बारे में बताया। प्रो. सुखविंदर सिंह ने विद्यार्थियों को कम्पीटीशनस की तैयारी करने की विभिन्न सट्रेटेजीज़ एवं हिस्टरी व सोशल साईंसिज़ के मॉड्यूलस से पूछे जाने वाले सवालों की जानकारी दी। प्रो. संदीप चाहल ने इंगिलश एवं इंटरवियू टैकनीकस मॉड्यूलस के बारे में जानकारी दी। प्रो. नेहा गुप्त ने साईकॉलेजी एवं एजूकेशन के सबजैकट से सबंधित सवालों की जानकारी दी। प्रो. राहुल हँस ने होटल मैनेजमेंट विषय से सबंधित सवालों के बारे में बताया। डा. नरिंदर कुमार ने साईंसिज़ विषय से पूछे जाने वाले टॉपिकस के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।