समाधान शिविर में एक छत के नीचे किया जा रहा है शिकायतों का निदानः डीसी धीरेंद्र खडग़टा
सोमवार को समाधान शिविर में आई तीन शिकायतें।
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि नागरिकों की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर यथाशीघ्र सही निपटारा सुनिश्चित किया जाए। सोमवार को समाधान शिविर में तीन शिकायतें प्राप्त हुई, जिनके निपटारे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।
उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने समाधान शिविर में जिलावासियों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए कहा कि समाधान शिविर में संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी मौके पर उपस्थित रहकर विभाग से संबंधित शिकायत का निपटारा सुनिश्चित कर रहे है। उन्होंने शिकायतों की सुनवाई करते हुए कहा कि अधिकारी नागरिकों की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर सही निपटारा करें ताकि उन्हें असुविधा न हो।
उपायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी उनके कार्यालयों में आने वाले नागरिकों को योजनाओं की पूर्ण जानकारी दें ताकि ज्यादा से ज्यादा पात्र व्यक्ति कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सके। कार्यालय में आने वाले हर नागरिक की शिकायत या आवेदन पर तुरंत कार्रवाई करते हुए नियमानुसार निपटारा करें। समाधान शिविर में उपमंडलाधीश आशीष कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।