गणतंत्र दिवस समारोह के भव्य आयोजन की समय पर तैयारियां करें पूर्णः डीसी नरेंद्र कुमार

26 जनवरी को राजीव गांधी खेल स्टेडियम में आयोजित होगा गणतंत्र दिवस समारोह।

गणतंत्र दिवस समारोह के भव्य आयोजन की समय पर तैयारियां करें पूर्णः डीसी नरेंद्र कुमार

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने कहा कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के भव्य आयोजन के लिए सभी विभाग अपने विभाग से संबंधित तैयारियां पूर्ण करें। भारतीय संविधान लागू होने के 75 वर्ष पूर्ण होने पर गणतंत्र दिवस समारोह में भी संविधान पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। विभिन्न विभागों की झांकियां गणतंत्र दिवस समारोह में आकर्षण का विशेष केंद्र रहेंगी। अधिकारी राष्ट्रीय पर्व के अनुरूप तैयारियां सुनिश्चित करें।

उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के संदर्भ में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह से पूर्व मुख्य अतिथि द्वारा स्थानीय मदवि स्थित राज्य स्तरीय युद्ध स्मारक पर वीर शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी जाती है। युद्ध स्मारक पर होने वाले कार्यक्रम के दृष्टिगत सभी संबंधित अधिकारी सभी प्रबंध करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन स्थानीय राजीव गांधी खेल स्टेडियम के मैदान में किया जाएगा। इस समारोह में मुख्यातिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया जाएगा तथा भव्य परेड की सलामी ली जाएगी। परेड में शामिल होने वाली सभी टुकडिय़ों की पूरी रिहर्सल करवाई जाए। मैदान की तैयारी व साफ-सफाई, सजावट का कार्य भी संबंधित विभाग द्वारा पूर्ण करवाई जाए। मुख्य मंच पर विभिन्न श्रेणियों के अधिकारियों, वीर शहीदों / स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों व उत्कृष्ट कार्य करने वाले महानुभावों इत्यादि के बैठने के पर्याप्त प्रबंध किए जाए।

उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा सामूहिक अभ्यास तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रतिभागी विद्यार्थियों का अभ्यास कराया जाए ताकि कार्यक्रम को भव्य बनाया जा सके। इसके अलावा भारत के संविधान की प्रस्तावना पर को प्रदर्शित करने के साथ-साथ भव्य रंगोली भी बनाई जाए।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशी शेखर, उपमंडलाधीश दलबीर फौगाट, आशीष कुमार व सुभाष चंद्र जून, नगराधीश अंकित कुमार, एचएसवीपी के संपदा अधिकारी मुकुंद तंवर, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त नवदीप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक रवि खुंडिया, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, खंड शिक्षा अधिकारी रितु पंघाल, ईटीओ रोशन लाल, डीडीए सुरेंद्र सिंह, यूएचवीबीएन के एक्सईएन रामेंद्र मलिक, सिंचाई विभाग के एक्सईएन अरुण मुंजाल, उप सिविल सर्जन डॉ. राजबीर सब्बरवाल व रेडक्रॉस के सचिव श्याम सुंदर सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।