सॉफ्ट स्किल्स एवं एसएसबी गाइडेंस प्रोग्राम के चौथे बैच का समापन
रोहतक, गिरीश सैनी । भारतीय सेना का हिस्सा बनना गौरवशाली है। विद्यार्थी भारतीय सेना ज्वाइन कर राष्ट्र सेवा के साथ-साथ बेहतर करियर भी बना सकते हैं। यह बात एनसीसी हेडक्वार्टर, रोहतक के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर हरबीर सिंह ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण कार्यालय के तत्वावधान में संचालित यूथ सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट फॉर ऑल सर्विसेज के सॉफ्ट स्किल्स एवं एसएसबी गाइडेंस प्रोग्राम के चौथे बैच के समापन पर कही।
ब्रिगेडियर हरबीर सिंह ने विद्यार्थियों को भारतीय सेना की महत्ता से अवगत कराते हुए भारतीय सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इस बैच से पास आउट होने वाले विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। ब्रिगेडियर एसएस जून ने भी इस अवसर पर विद्यार्थियों को भारतीय सेना में शामिल होने के लिए मोटीवेट किया। डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा ने कहा कि यूथ सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट से प्रशिक्षण प्राप्त करके 370 से ज्यादा छात्र-छात्राएं भारतीय सेना समेत अन्य सरकारी एवं गैर सरकारी क्षेत्रों में बतौर अधिकारी चयनित हो चुके हैं। उन्होंने भी पास आउट विद्यार्थियों के सुनहरे भविष्य की कामना की। इस अवसर पर परियोजना सहायक संदीप कुमार समेत विद्यार्थी मौजूद रहे।