स्वरोजगार के लिए दिया जाएगा कंप्यूटर एकाउंटिंग का प्रशिक्षणः उपायुक्त अजय कुमार

स्वरोजगार के लिए दिया जाएगा कंप्यूटर एकाउंटिंग का प्रशिक्षणः उपायुक्त अजय कुमार
Source: IANS

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि पीएनबी आरसेटी खरावड़ में 1 सितंबर 2023 से कंप्यूटर एकाउंटिंग का 30 दिन का प्रशिक्षण शुरू किया जा रहा है। जिसके लिए अभ्यर्थी का 12वीं पास होना जरूरी है और वह रोहतक जिला का निवासी हो, जिसकी उम्र 18 से 45 साल के बीच होनी चाहिए ।

उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि संस्थान द्वारा प्रशिक्षण के दौरान सुबह-शाम की चाय व दोपहर का खाना निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। सफलतापूर्वक प्रशिक्षण उपरांत सभी को संस्थान की तरफ से प्रमाण पत्र दिए जाएंगे और उनके आधार पर प्रशिक्षणार्थी अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकता है। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। दस्तावेज में आधार कार्ड, पैन कार्ड, फैमिली आईडी, 10वीं और 12वीं की फोटो कॉपी, बीपीएल राशन कार्ड या जाति प्रमाण पत्र व तीन पासपोर्ट साइज फोटो लेकर खरावड़ संस्थान में पहुंचे। अधिक जानकारी के लिए संस्थान के सम्पर्क सूत्र 99969-40690 पर सम्पर्क कर सकते हैं।