रेडक्रॉस भवन में शुरू किया जा रहा है कम्प्यूटर सेंटरः उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा

रेडक्रॉस भवन में शुरू किया जा रहा है कम्प्यूटर सेंटरः उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ द्वारा स्थानीय रेडक्रॉस भवन में आरसीआईटी कंप्यूटर सेंटर शुरू किया गया है, जिसके लिए पहले आओ पहले पाओ के आधार पर पंजीकरण किया जा रहा है।

उपायुक्त ने बताया कि सरकारी स्तर पर बेरोजगार युवाओं के लिए रेडक्रॉस भवन में यह सेंटर शुरू किया गया है, जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं तथा आगामी एक जनवरी 2025 से यह कंप्यूटर सेंटर विधिवत रूप से शुरू कर दिया जाएगा। इस कंप्यूटर सेंटर में रोजगार के लिए प्रयास कर रहे युवाओं को विभिन्न प्रकार के कोर्स करवाए जाएंगे, जिनमें तीन माह से लेकर 2 साल तक का कंप्यूटर कोर्स, टीचर ट्रेनिंग कोर्स भी शामिल है।

उपायुक्त ने बताया कि कम्प्यूटर ट्रेनिंग लेने के इच्छुक युवा स्थानीय रेडक्रॉस भवन में आकर 31 दिसंबर 2024 तक पंजीकरण करवा सकते है। इसी सेंटर पर ही युवाओं को प्राथमिक चिकित्सा व सीपीआर का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।