दोआबा कालेज के कम्यूटर साईंस के विद्यार्थियों की बढिय़ा प्लैसमेंट

दोआबा कालेज के कम्यूटर साईंस के विद्यार्थियों की बढिय़ा प्लैसमेंट
दोआबा कालेज के आईटी कम्पनी मेें चयनित विद्यार्थी विशाल व सिद्धार्थ तिवारी। 

जालन्धर, 29 अगस्त, 2022: प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज के पोस्ट ग्रेजूएट कम्पयूटर साईंस एवं आई टी विभाग तथा प्लैसमेंट व इण्डस्टरी इंटरफैस सैल द्वारा विभाग के विद्यार्थियों के लिए हाल ही में ऑनलाईन प्लैसमेंट ड्राईव का आयोजन किया गया था जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों की बढिय़ा सालाना पैकेज पर सिलेक्शन हुई। 

प्रो. नवीन जोशी - विभागध्यक्ष ने बताया कि इस विशेष प्लैसमेंट ड्राईव में दोनो विद्यार्थियों ने इंटरव्यू सैशन, लिखित परीक्षा और एचआर राऊँड में बढिय़ा प्रदर्शन करते हुए चयनित होकर यह पैकेज प्राप्त किया है। बीसीए के विशाल कुमार को एमएनसी- ग्रोथनेटिवस प्राईवेट लिमटेड कम्पनी ने 4.8 लाख तथा सिद्धार्थ तिवारी को डीपलोजीटेक इंडिया प्राईवेट लिमटेड में 4.5 लाख का सालाना पैकेज दिया है। 

प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए सारा वर्ष ऑनलाईन तथा कैम्पस प्लैसमेंट ड्राईवस का आयोजन किया जाता है ताकि उनको बढिय़ा प्लैसमेंट मिल सके। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने इस उपलब्धि के लिए प्रो. नवीन जोशी, डा. अमरजीत सिंह सैनी, डा. ओपिंदर सिंह एवं विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी।