गैर शिक्षक वर्ग के लिए कंप्यूटर कार्यशाला संपन्न
रोहतक, गिरीश सैनी। लाल नाथ हिंदू कॉलेज में पुस्तकालय एवं कंप्यूटर विभाग के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय कार्यशाला समाप्त हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ रश्मि छाबड़ा ने कहा कि हमें समय-समय पर अपनी क्षमताओं पर काम करते रहना चाहिए। इस प्रकार की कार्यशालाएं हमारी कार्यशैली की गुणवत्ता बढ़ाने में सहायक हैं।
बतौर मुख्य वक्ता, कंप्यूटर साइंस विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर प्रीति यादव ने विद्यार्थियों को आईसीटी टूल्स जैसे गूगल क्लासरूम, गूगल पर ऑनलाइन सर्वे के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। उन्होंने एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर जैसे एमएस ऑफिस, एमएस एक्सेल, एमएस पावरप्वाइंट के बारे में भी विस्तृत रूप से बताया।
मंच संचालन डॉ चित्रा शर्मा ने किया। उन्होंने बताया कि यह कार्यशाला विशेष रूप से गैर शिक्षक वर्ग के लिए आयोजित की गई है, ताकि वह अपनी कार्य क्षमता में और सुधार ला सके और कुछ नया सीख सकें। कार्यक्रम संयोजक डॉ पूजा चावला ने आभार प्रदर्शन किया। इस मौके पर डॉ प्रोमिला यादव, डॉ मनीष, प्रीति रानी, पवन धींगडा, दीपक सिक्का, गगन चावला, श्वेता, नवीन नागपाल, सुनैना, सुमन, संजीव सहित अन्य गैर शिक्षक कर्मी मौजूद रहे।