संबंधित अधिकारी मतदान केन्द्रों में उपलब्ध करवाये पर्याप्त मात्रा में फर्नीचरः जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार

संबंधित अधिकारी मतदान केन्द्रों में उपलब्ध करवाये पर्याप्त मात्रा में फर्नीचरः जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने जिला शिक्षा अधिकारी तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं कि वे हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के तहत आगामी 5 अक्टूबर को होने वाले मतदान के दृष्टिगत मतदान केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में कार्यालय फर्नीचर उपलब्ध करवायें।

जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिए 5 अक्टूबर 2024 को मतदान होना है। जिला में चारों विधानसभाओं में 831 मतदान केंद्र स्थापित किये गए हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 4 व 5 अक्टूबर को मतदान केंद्रों पर मतदान पार्टियों को पर्याप्त मात्रा में फर्नीचर उपलब्ध कराया जाए ताकि मतदान पार्टियों एवं मतदाताओं को मतदान के दौरान कोई असुविधा न हो।

जारी आदेशों के अनुसार राजकीय विद्यालयों तथा विभागों के भवनों में स्थापित किये मतदान केंद्रों में संबंधित विभाग द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी/ अन्य कर्मचारी की ड्यूटी लगाकर 4 व 5 अक्टूबर को मतदान केंद्रों पर मतदान पार्टियों के लिए पर्याप्त मात्रा में फर्नीचर उपलब्ध करवाया जाये। उन्होंने कहा है कि मतदान पार्टियां मतदान से एक दिन पूर्व अर्थात 4 अक्टूबर को मतदान केंद्रों पर  पहुंचकर मतदान स्थापित करेंगी तथा मतदान पार्टियों के रात्रि ठहराव के लिए भी फर्नीचर की आवश्यकता होगी। इसलिए सभी संबंधित अधिकारी जिला में स्थापित किये गए सभी मतदान केंद्रों पर 4 व 5 अक्टूबर को पर्याप्त मात्रा में फर्नीचर उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें।