दीवान टोडर मल्ल की जहाज हवेली की हालत खस्ता
मुरम्मत व देखभाल की मांग हेतु शिंष्टमंडल एसजीपीसी प्रधान बीबी जगीर कौर को मिलेगा
लुधियाना: बाबा बंदा सिंह बहादुर अंर्तराष्ट्रीय फाऊडेंशन के प्रधान कृष्ण कुमार बावा,सरंक्षण मलकीत सिंह दाखा व संत भुपिंदर सिंह पटियाला वालों ने दीवान टोडर मल्ल की जहाज हवेली के दर्शन करने के बाद मीडिया से बात करते हुए बताया कि दीवान टोडर मल्ल वह शख्स्यित है। जिन्होंने श्री गुरू गोबिंद सिंह जी महाराज के छोटे साहिबजादो व माता गुजर कौर जी के अंतिम संस्कार हेतु उस समय अरबो रूपए की सोने की मोहर देकर जमीन खरीदी थीं। लेकिन आज इस महान शख्स्यित की जहाज हवेली की हालत काफी खस्ता हालात में पहुंच चुकी है। इसकी मुरम्मत व देखभाल को लेकर फाऊडेंशन का एक शिंष्टमंडल आने वाले दिनों में एसजीपीसी प्रधान बीबी जगीर कौर को मिलेगा और उनसे यह पुरजोर मांग करेगा कि एतिहास को संभालने हेतु इस जहाज हवेली को एक यादगार के तौर पर संभाला जाए ताकि आने वाली पीढिय़ों को गुरू साहिब के जीवन संबधी जानकारी प्राप्त हो सकें। बावा ने कहा कि यदि एसजीपीसी इस यादगार को संभालने के मामलें में हाथ खड़े करती है तों बाबा बंदा सिंह बहादुर अंर्तराष्ट्रीय फाऊडेंशन सेवा करने को तैयार है। फोटो दीवान टोडर मल्ल की जहाज हवेली की खस्ता हालत के बारे में जानकारी देते हुए बावा,दाखा व संत बाबा भुपिंदर सिंह ।