कांग्रेस प्रत्याशी ने गढ़ी सांपला किलोई हलके के गांवों में किया प्रचार

कांग्रेस प्रत्याशी ने गढ़ी सांपला किलोई हलके के गांवों में किया प्रचार

रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोमवार को गढ़ी सांपला किलोई हलके के गांव भालोट, रुड़की, पोलंगी,  मुंगान, बखेता, हुमायूंपुर, कंसाला, आसान, पकसमा, किसरेंटी, मोरखेड़ी, समचाना, हसनगढ़, भैंसरू कलां, भैंसरु खुर्द, लाइन पार सांपला, गढ़ी सांपला आदि का दौरा करकांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की अपील की। 

उन्होंने कहा कि इस सरकार ने किसानों, मजदूरों, कर्मचारियों, व्यापारियों, महिलाओं, मनरेगा मजदूरों, आँगनवाडी वर्कर, आशा वर्कर, मिड डे मील वर्कर, सरपंच, सफाईकर्मी, गेस्ट टीचर, खिलाड़ी बेटियों आदि हर वर्ग पर अत्याचार किया। गरीबों के कल्याण की सारी योजनाएं बंद कर दी। आज पूरे प्रदेश में लोग बीजेपी सरकार से दु:खी और त्रस्त हो चुके हैं। हर वर्ग पर अत्याचार करने वाली बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है। प्रदेश के हर कोने से बदलाव की आवाज आ रही है। अत्याचार से पीड़ित प्रदेश की जनता 25 मई का बेसब्री से इंतजार कर रही है और इस दिन मतदान करके भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकेगी।

दीपेन्द्र हुड्डा ने अपने द्वारा कराए गए कामों को गिनाते हुए पूरा रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखते हुए कहा कि लोग उनके काम और आचरण के आधार पर फैसला करें। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि मेरे बार बार पूछने पर भी बीजेपी सांसद अपने काम नहीं बता सके, और बताएंगे भी कैसे जो काम कराने में पूरी तरह नाकाम रहे वो काम क्या गिनाएंगे। भाजपा ने लोगों को पीपीपी, तमाम तरह की आईडी और पोर्टलों में उलझा दिया। इलाके के विकास के लिए कोई काम नहीं हुआ।

उन्होंने रोहतक लोकसभा क्षेत्र को गुड़गांव और नोएडा की तर्ज पर विकास की रफ्तार से जोड़ने का संकल्प लेते हुए कहा कि जो मेट्रो 10 साल से बहादुरगढ़ में ही रुकी हुई है उसे रोहतक लेकर आयेंगे, झज्जर में गुरु रविदास के नाम से एक बड़े विश्वविद्यालय की स्थापना करायेंगे और कोसली में आईएमटी मानेसर की तर्ज पर बड़े औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना करेंगे जिसमें बड़ा निवेश होगा। ताकि आने वाले समय में रोहतक लोकसभा क्षेत्र विकास की धुरी बने और आने वाली पीढ़ी को स्वर्णिम भविष्य मिल सके।

इससे पहले रोहतक निवास पर 2019 विधानसभा चुनाव में मुलाना हलके से जेजेपी प्रत्याशी रहे अमरनाथ बग्गन, रमेश कुमार वाल्मीकि (सदस्य राज्य कार्यकारिणी कमेटी भाजपा एवं जिला एससी सेल प्रभारी दादरी) सहित अनेक युवाओं ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। दीपेन्द्र हुड्डा ने सभी का कांग्रेस पार्टी में स्वागत करते हुए पूरा मान-सम्मान दिलाने का आश्वासन दिया।