कांग्रेस फ्यूज बल्ब और मेरी सरकार को कोई खतरा नहीं: नायब सिंह सैनी 

कांग्रेस फ्यूज बल्ब और मेरी सरकार को कोई खतरा नहीं: नायब सिंह सैनी 

-कमलेश भारतीय
हिसार : कांग्रेस फ्यूज बल्ब जैसी हालत में पहुंच गयी है और मेरी सरकार को कोई खतरा नहीं है । मेरी सरकार दौड़ रही है । यह कह‌ना है हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का, जो डीसी काॅलोनी में पूर्व मंत्री प्रो छत्रसाल के निवास पर जलपान पर आमंत्रित थे। उनके साथ  भाजपा प्रत्याशी चौ रणजीत चौटाला, मंत्री कमल गुप्ता, पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल और प्रो छत्रपाल की पत्नी गुरजिंद्र कौर आदि मौजूद थे । तीन निर्दलीय विधायकों  द्वारा कांग्रेस को समर्थन‌ दिये जाने पर सैनी ने एक बार फिर कहा कि कांग्रेस उनकी इच्छाओं को पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में गरीब बहुत प्रताड़ित हुए । अब माहौल मोदीमय हो चुका है ।  
इससे पूर्व प्रो छत्रपाल ने अपने आवास  पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व प्रत्याशी चौ रणजीत चौटाला का पगड़ी  पहनाकर सम्मान किया और कहा कि मेरे समर्थक मुझ पर दबाव बनाये हुए थे कि जो प्रत्याशी भाजपा ने दिया है, वह बाहरी है, इसलिए निर्दलीय चुनाव लड़ूं लेकिन मैंने एक अनुशासित सिपाही की तरह पार्टी प्रत्याशी का साथ देने का फैसला किया और मेरे समर्थक भी पूरा साथ दे रहे हैं । हमने बाहरी का अंतर भुला दिया है । कुछ किसानों, महिलाओं और जवानो की समस्यायें हैं, आशा है उस पर मुख्यमंत्री व प्रत्याशी ध्यान देंगे । 
##मैं बाहरी नहीं : चौ रणजीत चौटाला ने जहां अपने समर्थन में प्रो छत्रपाल द्वारा गजब का प्रोग्राम करने पर बधाई दी और आभार जताया, वहीं यह भी याद दिलाया कि वे 'बाहरी' बिल्कुल भी नहीं हैं क्योंकि उनका जन्म चौटाला गांव में हुआ था , उस समय यह जिला हिसार का ही हिस्सा था । कल अगर हांसी जिला बन जाये तब आप क्या बाहरी हो जायेंगे? 
## कमल का फूल तो एक को ही दिया जा सकता था : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी मंच पर इस बात का जवाब देते कहा कि कमल का फूल तो एक ही था और किसी एक को ही दिया जा सकता था और वह चौ रणजीत चौटाला को दे दिया गया और अब प्रो छत्रपाल की नाराजगी भी दूर कर दी गयी है । आप भाजपा प्रत्याशी को जिताओ, काम हम पर छोड़ दो ! हम केंद्र से पैसा लेकर हरियाणा की समस्याओं को हल करेंगे ।  
## जलपान के लिए मारामारी : जलपान के लिए दूरदराज से आये लोगों में खूब मारामारी मची रही ।
## मुख्यमंत्री के अनेक कार्यक्रम : आज हिसार में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के अनेक कार्यक्रम थे। इनमे पूर्व जिलाध्यक्ष रवि सैनी व भाजपा नेता डाॅ योगेश बिदानी के आवास पर भी मुख्यमंत्री जलपान कार्पयक्रम में पहुंचे। डीसी कालोनी में एकसाथ दो दो कार्यक्रम होने के कारण यहां पुलिस मुस्तैद रही।