कांग्रेस का घोषणापत्र बाउंस चेक की तरह, जो कभी कैश नहीं होगा: धनखड़
Congress manifesto , like bounced cheque, Dhankhar
रोहतक, गिरीश सैनी। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस झूठ के दम पर राजनीति कर रही है। कांग्रेस का चुनावी घोषणापत्र बाउंस चेक की तरह है, जो कभी कैश नहीं होगा। कांग्रेस ने जो भी घोषणाएं की हैं, वे कभी पूरी नहीं हो सकती। उदाहरण के तौर पर बिहार को ही लें तो वहां वादा कर रहे हैं कि एक करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे। 20 हजार रुपये महीना भी नौकरी दी तो सालाना 2.40 लाख करोड़ रुपये बनते हैं, जबकि बिहार का कुल बजट ही पौने तीन लाख करोड़ है। अब सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि ऐसा घोषणा पत्र पूरा कैसे होगा।
रोहतक स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए धनखड़ ने रोहतक लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी को चुनौती दी कि दम है तो कांग्रेस के घोषणापत्र पर वोट मांग कर दिखाएं। अपने नेताओं के नाम पर वोट मांग कर दिखाएं। कांग्रेस के एजेंडे को लोगों के बीच में लेकर जाएं और विरासत टैक्स लगाने, धारा 370 दोबारा लागू करने जैसे कांग्रेस के मंसूबों पर वोट मांग कर दिखाएं। उन्होंने कहा कि हालत ये है कि हरियाणा में चुनावी बैनर पर इनके बड़े नेताओं के फोटो तक नहीं हैं। धनखड़ ने कहा कि हरियाणा ही नहीं, पूरे देश में भाजपा को पूर्ण समर्थन मिल रहा है और तीसरी बार मोदी सरकार बनने जा रही है। इस दौरान भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अरविंद सैनी व सह मीडिया प्रभारी शमशेर खरक भी मौजूद रहे।
धनखड़ ने कहा कि खेती किसानी के लिए सबसे ज्यादा काम भाजपा ने किया। किसान सम्मान निधि दे रहे हैं और इसे आगे भी जारी रखेंगे। कुल 10 प्रतिशत कीमत पर सोलर पंप लगाए जा रहे हैं। गन्ने का रेट देश में सबसे ज्यादा हरियाणा में है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस ने तो स्वामीनाथन रिपोर्ट को भी लटका दिया था। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बुजुर्गों के इलाज का संकल्प लिया और अब 70 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों का इलाज आयुष्मान और चिरायु के तहत मोदी करवाएंगे।