रेल मंत्री से श्रमिक स्पैशल ट्रेनों के दौरे बढ़ाने की मांग करेंगे: सांसद तिवारी
कांग्रेस जिला को-आर्डीनेशन कमेटी की डिप्टी कमिश्नर रूपनगर, मोहाली से बैठक
मोहाली: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी ने कहा है कि लोकसभा क्षेत्रों के लिए श्रमिक स्पैशल ट्रेनों के दौरे बढ़ाने और यात्रा के दौरान आते अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी गाड़ियों का स्टोपेज दिए जाने की वह रेल मंत्री पीयूष गोयल से मांग करेंगे। वह प्रवासी मजदूरों की गृह राज्यों में वापिसी को लेकर कांग्रेस पार्टी की जिला स्तरीय को-आर्डीनेशन कमेटी की रूपनगर व मोहाली के डिप्टी कमिश्नरों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। वीडियो कांफ्रैंसिंग से हुई इस बैठक में कमेटी के सदस्यों, उद्योगों व पार्टी के नुमाइदों के अलावा, प्रदेश कांग्रेस से को-आर्डीनेटर कैप्टन संदीप संधू, जिला रूपनगर व मोहाली के डिप्टी कमिश्नर सोनाली गिरि और गिरीश दयालन और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
सांसद तिवारी ने कहा कि आज शाम को रेल मंत्री पीयूष गोयल से होने वाली चर्चा में वह अन्य मुद्दों सहित श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र के लिए श्रमिक स्पैशल ट्रेनों की संख्या अधिक से अधिक बढ़ाने और रेलवे अधिकारियों के जिला प्रशासन के साथ तालमेल को मजबूत करने की मांग करेंगे। इसी तरह, वह यात्रा के दौरान ट्रेन के अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी स्टोपेज देने पर जोर देंगे, ताकि यात्रियों की संख्या कम होने पर खाली सीटों पर संबंधित क्षेत्र के प्रवासियों को बिठाया जा सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देशों पर प्रदेश कांग्रेस प्रधान सुनील जाखड़ द्वारा प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित घर भेजने के लिए इन कमेटियों का गठन किया गया है अौर राज्य व केन्द्र सरकारों के साथ को-आर्डीनेट करके प्रवासियों की समस्याओं को हल किया जाएगा। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा आवेदन करने वाले प्रवासियों को सुरक्षित घर भेजने हेतु लगातार काम जारी है। इसी तरह, सरकार उद्योगों की हालत सुधारने पर भी ध्यान दे रही है, जिसके चलते कई प्रवासियों ने वापिस जाने का विचार बदल लिया है। जबकि घर जाने वाले प्रवासियों से उन्हें जल्द लौटने की अपील की।
इससे पहले बैठक के दौरान डिप्टी कमिश्नर मोहाली गिरिश दयालन ने ट्रेनों की संख्या में कमी व रेलवे से तालमेल की शिकायत की। डीसी मोहाली ने खुलासा किया कि जिले से लगभग एक लाख प्रवासियों द्वारा रजिस्टर किया गया है। जिनके लिए अब तक 5 ट्रेन चलाई जा चुकी हैं। हालांकि पंजाब सरकार के प्रयासों से उद्योग दोबारा चलने कारण कई प्रवासियों ने वापिस जाने से इंकार कर दिया है। मगर ट्रेनों की कमी और रेलवे के साथ तालमेल न होने कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां तक कि रेलवे द्वारा ट्रेन के शड्यूल की करीब 4 घंटे पहले ही जानकारी दी जाती है, जिससे प्रवासियों को संबंधित क्षेत्रों से लाने व स्क्रीनिंग करने, खाना इत्यादि देने व स्टेशन भेजकर ट्रेन से रवाना करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यात्रियों को मोहाली या सरहिंद से रवाना करने को लेकर भी असमंजस बनी रहती है। इसी तरह, डीसी रूपनगर ने भी जिला प्रशासन की ओर से आवेदन करने वाले प्रवासियों को गृह राज्यों में सुरक्षित वापिस भेजने की वचनबद्धता जाहिर की।
उद्योगपतियों की ओर से मोहाली इंडस्ट्री एसोसिएशन के प्रधान योगेश सागर ने बताया कि कई उद्योगों ने काम शुरू कर दिया है। उनकी ओर से मजदूरों को सुविधाओं पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है, ताकि उन्हें यहां ज्यादा दिक्कतों का सामना न करना पड़े। लेकिन मजदूरों का बड़ी संख्या में पलायन इंडस्ट्री के लिए चिंता का विषय है, जिस पर सरकार को कदम उठाने चाहिएं। उन्होंने जिला प्रशासन से रजिस्ट्रेशन करवाने वाले मजदूरों से उनकी फैक्ट्रियों संबंधी जानकारी लेने के लिए कहा, ताकि उन्हें वापिस न जाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके और जो जाना चाहते हैं, उनकी पूरी मदद की जाएगी।
कैप्टन संधू ने कहा कि रेलवे को ट्रेन में खाली सीटों पर रास्ते में आते अन्य स्टेशनों के यात्रियों को भी बिठाना चाहिए, ताकि अधिक से अधिक प्रवासियों को राहत मिले। जबकि पड़ोसी राज्यों के प्रवासियों को बसों से भेजा जा सकता है, जिस तरह जम्मू एवं कश्मीर के लिए हो रहा है। इससे राजस्थान, हरियाणा, जैसे राज्यों के लोगों को फायदा मिलेगा।
बैठक में अन्यों के अलावा, पूर्व मंत्री जगमोहन सिंह कंग, मोहाली कांग्रेस के प्रधान दीपइंद्र सिंह ढिल्लों, पंजाब युवा कांग्रेस अध्यक्ष बरिन्दर सिंह ढिल्लों, पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवल्पमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान, मोहाली योजना बोर्ड के चेयरमैन विजय शर्मा टिंकू, इंफोटेक के सीनियर वाईस चेयरमैन यादविंदर सिंह कंग, माेहाली युवा कांग्रेस के प्रधान कंवरबीर सिंह सिद्धू, पुष्पिन्द्र शर्मा, सुखदेव सिंह, उद्योगपति देवी दयाल गर्ग, अनुराग अग्रवाल, संजीव गर्ग, एसडीएम रोपड़ हरजोत कौर, एसडीएम श्री चमकौर साहिब मनकंवल सिंह, एसडीएम नंगल हरप्रीत अटवाल, एसडीएम श्री आनंदपुर साहिब कनु अग्रवाल, अमन स्लैच भी मौजूद रहे।