कांग्रेस का सीमा विवाद पर बयान सेना का मनोबल कमजोर करने का प्रयास: चुग
चंडीगढ: 25 जुलाई
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवम जम्मू & कश्मीर और लद्दाख के प्रभारी तरुण चुग ने कहा कि लद्दाख में राहुल गांधी का देश की सीमाओं को लेकर बयान सेना का मनोबल कमजोर करने वाला है।
देश की संप्रभुता और अखंडता को लेकर ऐसा बयान राहुल गांधी और कांग्रेस के मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है ।
चुग ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश की पुरानी पार्टी के नेता देश की संप्रभुता और अखंडता को लेकर ऐसा बयान देते हैं। माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी संसद में देश को कई बार सपस्ट कर चुके हैं कि एक इंच जमीन भी किसी के कब्जे में नही है। उन्हे अपनी तुच्छ राजनीति के लिए देश की सीमाओं पर डटे हुए देश के जांबाज सैनिकों के मनोबल को कमजोर नहीं करना चाहिए जिन्होंने देश की सीमाओं की रक्षा करने की शपथ ली होती है।
चुग ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस का चीन प्रेम देश जानता है कैसे डोकलाम विवाद के समय राहुल गांधी चीनी राजदूत से मिलते हैं। नेहरु के समय की गलती को देश भूल नहीं सकता । राजीव गांधी फाउंडेशन द्वारा चीनी सरकार से सहायता लेना देश जानता है ये कैसा प्रेम है?
चुग ने कहा कि आज मोदी जी के नेतृत्व में देश की सीमा और सुरक्षा मजबूत हैं। हमारी सेनाएं डटकर मुकाबला कर रही है और देश की सेनाओं पर 140 करोड़ देशवासियों को गर्व है।