पूर्व सीएम हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस ने निकाला बाबा साहेब अंबेडकर सम्मान मार्च
कहा, देश सहन नहीं करेगा संविधान और बाबा साहेब का अपमान।
रोहतक, गिरीश सैनी। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में मंगलवार को कांग्रेस ने बाबा साहेब अंबेडकर सम्मान मार्च निकला, जिसमें विधायकों भारत भूषण बतरा, शकुंतला खटक, बलराम दांगी सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए। कांग्रेसजनों ने पार्टी भवन से लेकर अंबेडकर चौक तक हाथों में बाबा साहेब की तस्वीर लेकर मार्च निकाला और उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार और उसके नेता लगातार देश के संविधान और संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान कर रहे हैं। देश उनका अपमान कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि संविधान पर बाबासाहेब अंबेडकर के साथ उनके पिता रणबीर सिंह हुड्डा के भी हस्ताक्षर हैं। बाबा साहेब के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने इस संविधान को बनाया व देश को समर्पित किया, इसलिए कांग्रेस कभी भी इनके सम्मान के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेगी। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि संसद में बीजेपी का संविधान व आंबेडकर विरोधी चेहरा उजागर होने के बाद कांग्रेस ने सड़कों पर उतरने का फैसला लिया है।
इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने मणिपुर के इंफाल में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए किलोई गांव के सुनील को श्रद्धांजलि दी और परिवारजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। पैतृक गांव में सैन्य सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया गया।