सरकार बनने पर कांग्रेस प्रदेश में फिर से लागू करेगी ‘पदक लाओ, पद पाओ’ नीति: पूर्व सीएम हुड्डा 

इनेलो और जेजेपी छोड़कर दर्जनभर नेताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ। 

सरकार बनने पर कांग्रेस प्रदेश में फिर से लागू करेगी ‘पदक लाओ, पद पाओ’ नीति: पूर्व सीएम हुड्डा 

रोहतक, गिरीश सैनी। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर फिर से खिलाड़ियों के लिए ‘पदक लाओ, पद पाओ’ नीति को लागू किया जाएगा। खिलाड़ियों को नौकरियों में फिर से तीन प्रतिशत कोटा भी दिया जाएगा। साथ ही खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए पहले की तरह गांवों में स्टेडियम बनवाकर उनमें तमाम सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। शुरूआत से ही खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए स्कूली स्तर पर बच्चों को डाइट, भत्ते, कॉचिंग और तमाम सुविधाएं दी जाएंगी।

हुड्डा सोमवार को रोहतक में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने इनेलो और जेजेपी छोड़कर आए दर्जनभर नेताओं को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई। किलोई हलका इनेलो व किसान सेल के पूर्व अध्यक्ष बलवान माजरा उर्फ बल्लू नांदल, जेजेपी के पूर्व युवा सचिव व इनसो के पूर्व जिला अध्यक्ष अमित माजरा, बीजेपी की श्रीराम यात्रा प्रकोष्ठ रोहतक के अध्यक्ष एडवोकेट रणदीप माजरा, पुनीत नांदल, राजेश नांदल और जोगिंदर नरवाल ने अपने साथियों सहित  कांग्रेस का हाथ थामा।  

पत्रकारों से बातचीत में हुड्डा ने शूटर मनु भाकर को ओलंपिक पदक जीतने पर एक बार फिर बधाई देते हुए कहा कि मनु इस बार मेडल को लेकर पूरी तरह आश्वस्त थी। मनु भाकर और तमाम खिलाड़ियों को आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं देते हुए हुड्डा ने उम्मीद जताई कि देश की झोली में कई पदक आएंगे। 

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि खिलाड़ियों को सम्मान और इनाम देने में सरकार को किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतनी चाहिए। लेकिन बीजेपी ने कांग्रेस की ‘पदक लाओ, पद पाओ’ नीति बंद करके खिलाड़ियों को डीएसपी जैसे उच्च पदों पर नियुक्ति के अधिकार से वंचित कर दिया। कांग्रेस कार्यकाल में डीएसपी बने खिलाड़ियों को आज तक सरकार ने पदोन्नति तक नहीं दी। कांग्रेस कार्यकाल के दौरान गांवों में सैकड़ों खेल स्टेडियम बनाए गए थे। लेकिन बीजेपी ने उनका रख-रखाव तक ढंग से नहीं किया। कांग्रेस द्वारा शुरू की गई स्कूली स्तर की खेल प्रतियोगिता स्पैट को भी बीजेपी ने बंद कर दिया। ‘खेलो इंडिया’ के बजट से हरियाणा को मात्र 3 प्रतिशत हिस्सा मिला है। जबकि खेलों में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के खिलाड़ी लाते हैं।

‘हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में हुड्डा ने कहा कि बीजेपी तमाम सवालों से भागती हुई नजर आ रही है, क्योंकि उसके पास गिनवाने लायक एक भी काम नहीं है। जबकि कांग्रेस विपक्ष में होने के बावजूद अपने काम को लेकर जनता के बीच जा रही है। वहीं, बीजेपी 10 साल से सत्ता में होते हुए भी कांग्रेस के कामों को गिनवाकर वोट लेना चाहती है।