सी.आर. लॉ इंस्टीट्यूट में मनाया संविधान दिवस

सी.आर. लॉ इंस्टीट्यूट में मनाया संविधान दिवस

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय छोटूराम विधि संस्थान द्वारा आयोजित संविधान दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश शैलेन्द्र सिंह ने शिरकत की। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उप-जिला न्यायवादी डॉ. अनुज दहिया तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर जाट शिक्षण संस्था के प्रधान गुलाब सिंह दिमाना व महासचिव नवदीप सिंह उपस्थित रहे। संस्थान के निदेशक डॉ. राजीव जून ने अतिथियों का स्वागत किया।

मुख्य अतिथि शैलेन्द्र सिंह ने संविधान की महत्ता और संविधान निर्माताओं के महान योगदान पर चर्चा की। डॉ. अनुज दहिया ने संविधान निर्माण की प्रक्रिया पर संबोधित किया। विद्यार्थियों ने भी संविधान के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार साझा किए और विभिन्न अनुच्छेदों पर प्रस्तुति दी।

प्रधान गुलाब सिंह दिमाना ने आभार व्यक्त किया एवं संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी। इस दौरान संस्थान के प्राध्यापक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।