एचएसजीपीसी के वार्ड-24 की मतदाता सूची में नाम दर्ज़ करवाने के लिए डीसी कार्यालय में करें संपर्क

एचएसजीपीसी के वार्ड-24 की मतदाता सूची में नाम दर्ज़ करवाने के लिए डीसी कार्यालय में करें संपर्क

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के वार्ड संख्या-24 जिला जींद के अंतर्गत जिला रोहतक में पड़ने वाले क्षेत्र की मतदाता सूची में नए नाम शामिल करने के लिए उपायुक्त कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि उपायुक्त कार्यालय की सदर कानूनगो शाखा के कमरा संख्या-101 में इस संदर्भ में सदर कानूनगो विजय कुमार मो. नं. -74044-02402 व कंप्यूटर ऑपरेटर सुरेश कुमार मो. नं. -90344-95059 पर मतदाता सूची में नए नाम शामिल करवाने के लिए आवेदन लेने व आवेदन जमा करवाने के लिए किसी भी कार्यदिवस के दिन संपर्क किया जा सकता है।