दोआबा कॉलेज में मदर्स डे पर समागम आयोजित
जालन्धर, 9 मई, 2022:दोआबा कॉलेज की स्टूडेंट वेल्फेयर कमेटी- तेजस्वी दोआब द्वारा मदर्स डे के उपलक्ष्य में मौम एंड मी ऑनलाईन इवेंट का आयोजन किया गया जिसमें 100 विद्यार्थियों ने अपनी मदर्स के साथ भाग लिया। प्रिं. डा प्रदीप भंडारी ने अपनी माता श्रीमती कुसुम भंडारी के साथ भाग लिया। उन्होंने अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी का दुनिया में अस्तित्व ही अपनी माँ की वजह से होता है तथा हर माँ अपने बच्चे को पूर्ण सहयोग देकर उसमें जीवन की चुनौतियों से लडऩे के लिए आत्म विश्वास का सँचार करती है जिससे कि वह अपने जीवन में बुलंदियों को छूता है। श्रीमती कुसुम भंडारी ने इस अवसर पर अपनी मधुर अवाज़ में भजन गाकर सबको प्रेरित किया।
स्टूडेंट वेल्फेयर कमेटी की कनवीनरस प्रो. सोनिया कालड़ा व प्रो. सुरजीत कौर ने कहा कि हर माँ अपने बच्चे की सबसे अच्छी दोस्त व पहली शिक्ष्क होती है जिसके आर्शीवाद से बच्चा अपनी शख्सीयत के गुण व जुझारूपन सीख करअपनी शख्सीयत को निखारता है।
इस मौके पर प्रो. प्रिया चोपड़ा और डा. रजनीश ने विद्यार्थियों और उनकी माताओं को एंटरटेनमेंट गेम्स जैसे कि बॉलीवुड क्वीन और बूझो तो जाने में भाग दिलवा कर करवाया। इसके साथ ही विद्यार्थियों ने नृत्य, गीत व गरीटिंग कार्ड मेकिंग आदि में भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस इवेंट को फेसबुक में लाईव प्रस्तुत किया गया।