अनुबंधित विद्युत कर्मचारी 29 जुलाई को करनाल में करेंगे रोष प्रदर्शन

अनुबंधित विद्युत कर्मचारी 29 जुलाई को करनाल में करेंगे रोष प्रदर्शन

रोहतक, गिरीश सैनी। अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ (संबंधित भारतीय मजदूर संघ) की सब यूनिट भालोट की एक बैठक पावर हाउस, भालोट में आयोजित की गई। संघ के जिला मंत्री राहुल कुमार ने बताया कि सरकार ने 3 साल से वेतन नहीं बढ़ाया है। 15 साल से काम कर रहे कच्चे कर्मचारियों को समान काम समान वेतन मिलना चाहिए, लेकिन सरकार का रवैया कर्मचारी विरोधी है। इस गलत नीति के खिलाफ 29 जुलाई को अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ द्वारा करनाल में रोष प्रदर्शन किया जाएगा।

इस बैठक में मांग की गई कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम बनने के वक्त से सभी कर्मचारियों का वेतन 30% बढ़ाया जाए। साथ ही कच्चे कर्मचारियों को नियमित करने के लिए विधानसभा में बिल पेश करने, समान काम समान वेतन के लिए विधानसभा में बिल पास किए जाने, विद्युत विभाग के कर्मचारियों को रिस्क अलाउंस दिए जाने की मांग भी की गई। इस दौरान जिला कैशियर नरेंद्र, प्रेस सचिव सुरेश शर्मा, सब डिवीजन प्रधान सोमबीर, राहुल, राकेश, प्रेम शर्मा आदि मौजूद रहे।