देश और प्रदेश के निर्माण में कामगारों, शिल्पकारों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकताः  सांसद दीपेंद्र हुड्डा

देश और प्रदेश के निर्माण में कामगारों, शिल्पकारों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकताः  सांसद दीपेंद्र हुड्डा

रोहतक, गिरीश सैनी। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने सोमवार को विश्वकर्मा दिवस के मौके पर रोहतक में पांचाल समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। दीपेंद्र हुड्डा ने विश्वकर्मा दिवस और गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं देते हुए सभी के उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की। विश्वकर्मा पांचाल धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि भगवान् विश्वकर्मा दिवस देश के करोड़ों कमेरे वर्ग के लोगों के लिये खास उत्सव होता है। श्रमिक, कामगार देश-प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। शिल्पकार या कामगार के बगैर विकास असंभव है। उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना होनी चाहिए, कांग्रेस पार्टी लगातार इस मुद्दे को उठा रही है। दीपेन्द्र हुड्डा ने जातिगत जनगणना कराने की मांग करते हुए कहा कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने पर बीसीए वर्ग को कम से कम ब्याज दर पर कर्ज देने की व्यवस्था की जाएगी।

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आज विकास के नाम पर जो कुछ भी दिखाई देता है, उसके पीछे शिल्पकार या कामगार का पसीना लगा होता है। कामगारों, शिल्पकारों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। बड़े-बड़े भवन, स्कूल, अस्पताल, सरकारी दफ्तर, रेल, सड़क, बंदरगाह आदि में लगी एक-एक ईंट शिल्पकार या कामगार के हाथों से लगी है। लेकिन दुःख इस बात का है कि आज वो कामगार और शिल्पकार सरकार की अनदेखी और आसमान छूती महंगाई की मार झेल रहा है।

उन्होंने कहा कि लोगों ने जब भी मौका दिया उन्होंने रोहतक लोकसभा क्षेत्र के विकास की राजनीति की है, यही विकास ही उनकी पहचान है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि जो हरियाणा कांग्रेस की हुड्डा सरकार के समय विकास में, गरीबों की कल्याणकारी योजनाओं में नंबर 1 पर माना जाता था, वो विकास में पिछड़कर 17वें स्थान पर और बेरोजगारी में नंबर 1 पर पहुंच गया।

उन्होंने कहा कि अगली दिवाली कांग्रेस सरकार बनने पर हरियाणा के प्रत्येक बुजुर्ग को देश में सर्वाधिक 6000 रुपए बुढ़ापा पेंशन, गरीब परिवारों को 100-100 गज के मुफ़्त प्लॉट, इंदिरा आवास योजना के तहत 2 कमरे का मकान, कर्मचारी को ओल्ड पेंशन स्कीम, हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली, किसानों को एमएसपी की गारंटी, किसान आंदोलन में कुर्बानी देने वाले 750 किसानों के परिवार में एक सदस्य को सरकारी नौकरी देंगे। साथ ही हर गृहणी को 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर, नौजवानों को 2 लाख सरकारी नौकरी देंगे और हरियाणा को विकास और खुशहाली की पटरी पर दोबारा लेकर आएंगे।

इस मौके पर विधायक भारत भूषण बतरा, पूर्व मंत्री आनंद सिंह दांगी, विधायक शकुंतला खटक, पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला, चक्रवर्ती शर्मा, बलराम दांगी, जयदीप धनखड़, निगम पार्षद गुलशन ईशपुनियानी, निगम पार्षद कदम सिंह अहलावत, मोनू शर्मा, देवेंद्र भारत, हेमन्त बख्शी, सुरेंद्र बतरा, राकेश सैनी, विश्वकर्मा मंदिर समिति के उप-प्रधान हुकुम चंद पांचाल, अजीत सिंह, मैनपाल सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।