कलानौर विधानसभा के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापितः एडीसी नरेंद्र कुमार

कलानौर विधानसभा के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापितः एडीसी नरेंद्र कुमार

रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त एवं कलानौर-63 (अनुसूचित जाति) विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी नरेंद्र कुमार ने विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के दृष्टिगत कलानौर विधानसभा क्षेत्र के लिए स्थानीय जिला विकास भवन के कमरा संख्या-103 में नियंत्रण कक्ष (दूरभाष-01262-252279) स्थापित करने के आदेश जारी किए है।

इस नियंत्रण कक्ष में तीन शिफ्टों में स्टॉफ भी नियुक्त किया गया है। जारी किए गए आदेश के तहत पंचायती राज विभाग के लेखा अधिकारी राजेश मलिक एवं पंचायती राज विजिलेंस के सेक्शन अधिकारी जयबीर खत्री नियंत्रण कक्ष के ओवरऑल प्रभारी रहेंगे। यह नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत रहेगा। शिफ्ट में तैनात सभी कर्मचारी पूरी निष्ठा व प्राथमिकता के आधार पर चुनाव ड्यूटी को निभाएंगे। ड्यूटी में किसी प्रकार की कोताही को गंभीरता से लिया जाएगा तथा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। /5/9