दीक्षांत समारोह व पूर्व छात्र मिलन कार्यक्रम आयोजित
बरवाला, गिरीश सैनी। स्थानीय नेशनल कॉलेज ऑफ आयुर्वेद एंड हॉस्पिटल में दीक्षांत समारोह व पूर्व छात्र मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पूर्व विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया और नए स्नातकों को उपाधि प्रदान की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ कॉन्फेड के एमडी, डॉ राहुल नरवाल आईएएस ने दीप प्रज्वलित कर किया। संस्थान निदेशक कृष्ण दूहन ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। प्राचार्य डॉ त्रिभुवन पारीक ने स्वागत संबोधन किया और संस्थान की प्रगति व उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस दौरान पूर्व विद्यार्थियों ने अपनी सफलता की कहानियां व अनुभव साझा करते हुए वर्तमान विद्यार्थियों को प्रेरित किया। पूर्व विद्यार्थियों ने ने संस्थान के लिए हरसंभव सहयोग व मार्गदर्शन का आश्वासन भी दिया।
मुख्य अतिथि ने नव स्नातकों को उपाधि प्रदान की और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस दौरान प्रबंधन समिति के पदाधिकारी, संकाय सदस्य व विद्यार्थी मौजूद रहे।