प्रदेश स्तरीय सहकारिता सप्ताह समारोह में सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा होंगे मुख्यातिथि

प्रदेशभर की पैक्स संस्थानों में दिखाया जाएगा लाइव प्रसारण।

प्रदेश स्तरीय सहकारिता सप्ताह समारोह में सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा होंगे मुख्यातिथि

रोहतक, गिरीश सैनी। राज्य स्तरीय सहकारिता सप्ताह समारोह एमडीयू रोहतक के टैगोर ऑडिटोरियम में 15 नवंबर को सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा मुख्यातिथि होंगे। इस कार्यक्रम का प्रदेशभर की पैक्स संस्थानों में लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा। वीरवार को समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। समारोह के दौरान सहकारिता से संबंधित विभिन्न विभागों द्वारा उत्पादों व योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जाएंगी। समारोह में सहकारिता क्षेत्र से जुड़े प्रदेशभर से लोग भाग लेंगे।

विभाग के सहायक रजिस्ट्रार अरविंद हुड्डा ने बताया कि 14 से 20 नवंबर तक सहकारिता सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसके तहत यह प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में करीब 780 पैक्स हैं और लगभग सभी पैक्स में एलईडी लगी हुई हैं, जिनके माध्यम से इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा। इसके अलावा प्रदेशभर से किसान इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय सहकारिता सप्ताह का थीम विकसित भारत के निर्माण में सहकारी समितियों की भूमिका है। उन्होंने बताया कि इस समारोह में शुगरफेड, डेयरी फेड, हैफेड, हरकोफेड, लेबर फेडरेशन, एचएससीएआरडी बैंक व सहकारी बैंकों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएंगी। इन प्रदर्शनियों के माध्यम से इससे संबंधित उत्पाद व सहकारिता को बढ़ावा देने वाली योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। राज्य स्तरीय सहकारिता समारोह हरकोफेड और सहकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा।