सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा 12 दिसंबर को करेंगे महम सहकारी चीनी मिल के पिराई सत्र का शुभारंभ

सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा 12 दिसंबर को करेंगे महम सहकारी चीनी मिल के पिराई सत्र का शुभारंभ

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि महम स्थित सहकारी चीनी मिल के वर्तमान पिराई सत्र का 12 दिसंबर को सुबह 10 बजे प्रदेश के सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा शुभारंभ करेंगे।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा एवं हरियाणा शुगर फेड के अध्यक्ष धर्मबीर सिंह डागर शिरकत करेंगे। मिल के प्रबंध निदेशक एवं महम के उपमंडलाधीश दलबीर फोगाट ने बताया कि चीनी मिल के पिराई सत्र के शुभारंभ की सभी तैयारियां कर ली गई है।