यूजी व पंचवर्षीय समेकित पाठ्यक्रम में सुपरन्यूमैरी सीटों पर काउंसलिंग 10 जुलाई को
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू में सत्र 2024-25 में चार वर्षीय स्नातकीय (यूजी) तथा पंचवर्षीय समेकित पाठ्यक्रम में सुपरन्यूमैरी सीटों पर काउंसलिंग 10 जुलाई को होगी।
डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए.एस. मान ने बताया कि हरियाणा के अलावा अन्य राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों के अभ्यर्थियों (ऑल इंडिया ओपन कैटेगरी) के लिए 10 प्रतिशत सुपरन्यूमैरी सीटों को स्नातकीय पाठ्यक्रमों की 10 जुलाई को आयोजित तीसरी काउंसलिंग में ऑल इंडिया ओपन कैटेगरी में पूर्व निर्धारित सीटों को भरने उपरांत ही प्रवेश के लिए ऑफर किया जाएगा।
गौरतलब है कि नियामक संस्थानों- बीसीआई/पीसीआई/एआईसीटीई/एनसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रमों में सुपरन्यूमैरी सीटों का कोई प्रावधान नहीं है। प्रवेश काउंसलिंग के लिए संबंधित विभाग में रिपोर्टिंग समय प्रात: 9 बजे रहेगा। अधिक जानकारी के लिए संबंधित विभाग से संपर्क किया जा सकता है।